Nitish Kumar Cabinet Ministers List: नीतीश कुमार की कैबिनेट में होंगे ये चेहरे, 20 नवंबर को PM मोदी की मौजूदगी में लेंगे शपथ!

Edited By Updated: 17 Nov, 2025 02:46 PM

these faces will be in nitish kumar s cabinet will take oath in the presence of

बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार के गठन की कवायद तेज़ हो गई है। दिल्ली से लेकर पटना तक हुई बैठकों में नई सरकार की रूपरेखा को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है। ऐसा अनुमान है कि 20 नवंबर को...

नेशनल डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार के गठन की कवायद तेज़ हो गई है। दिल्ली से लेकर पटना तक हुई बैठकों में नई सरकार की रूपरेखा को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है। ऐसा अनुमान है कि 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह किया जाएगा।  रिपोर्ट्स के अनुसार गठबंधन दलों के बीच मंत्रियों का कोटा तय हो चुका है, जिसके लिए 'छह विधायक पर एक मंत्री पद' का फॉर्मूला अपनाया जा सकता है।

मंत्री पद बंटवारे का फॉर्मूला

रिपोर्ट्स के मुताबिक मंत्रिमंडल के बनावट पर सहमति बन गई है, जिसमें BJP और JDU को बराबर-बराबर मंत्री पद मिलने की संभावना है, क्योंकि दोनों दलों ने 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इस बीच उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी ने अपने मंत्री पद को लेकर भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की। इस बैठक में अमित शाह और जेपी नड्डा भी मौजूद थे।

20 नवंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह

सीएम नीतीश कुमार 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में शपथ से सकते हैं। इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू हो गई हैं।

PunjabKesari

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे ये दिग्गज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हेमंत विश्व सरमा, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहनलाल यादव सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजनाथ सिंह सहित कई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता भी शामिल होंगे। सुरक्षा और तैयारियों के मद्देनज़र गांधी मैदान को 20 तारीख तक के लिए बंद कर दिया गया है।

आज पटना में अहम बैठक

गठबंधन की नई सरकार के गठन को अंतिम रूप देने के लिए बीजेपी महासचिव और बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े आज पटना जाएंगे। मंत्री पद के बंटवारे पर दूसरे राउंड की बैठक आज होगी। बीजेपी नेता सम्राट चौधरी भी सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुँचे हैं।

बीजेपी नेता दिलीप जायसवाल ने बताया कि मंगलवार सुबह 10 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक है, जिसमें विधायक दल के नेता का चुनाव होगा और उसके बाद एनडीए सरकार गठन का काम पूरा कर लिया जाएगा।

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!