EPFO धारक हो जाएं सावधान! ब्याज के साथ वापस करना पडे़गा PF का सारा पैसा... जानें क्या है नए नियम

Edited By Updated: 27 Sep, 2025 11:19 PM

thinking of withdrawing pf money beware of this epfo  warning

अगर आप भी पैसों की जरूरत पड़ने पर तुरंत पीएफ (Provident Fund) का पैसा निकाल लेते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने हाल ही में ऐसे खाताधारकों को सख्त चेतावनी दी है, जो अपनी जीवन भर की बचत उन कारणों के लिए...

नेशनल डेस्क: अगर आप भी पैसों की जरूरत पड़ने पर तुरंत पीएफ (Provident Fund) का पैसा निकाल लेते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने हाल ही में ऐसे खाताधारकों को सख्त चेतावनी दी है, जो अपनी जीवन भर की बचत उन कारणों के लिए निकालना चाहते हैं, जो सरकारी नियमों में शामिल ही नहीं हैं।

प्रीमैच्योर विड्रॉल क्या है?

सेवानिवृत्ति से पहले EPF खाते से निकासी को प्रीमैच्योर विड्रॉल कहा जाता है। यह आंशिक या पूरी हो सकती है। नियमों के मुताबिक, अगर निकासी EPF स्कीम 1952 में बताए गए कारणों से अलग वजहों के लिए की गई है, तो इसे उल्लंघन माना जाएगा। ऐसे मामलों में EPFO गलत निकाली गई रकम की वसूली ब्याज समेत कर सकता है और अतिरिक्त जुर्माना भी लगा सकता है।

कब कर सकते हैं निकासी?

EPFO के सदस्य कुछ परिस्थितियों में समय से पहले पैसा निकाल सकते हैं।

पूरी निकासी: रिटायरमेंट के समय या दो महीने से अधिक बेरोजगार रहने पर।
आंशिक निकासी: घर खरीदने, निर्माण/मरम्मत, लोन चुकाने या मेडिकल इमरजेंसी जैसे कारणों के लिए।
ध्यान रहे, इस्तीफा देने पर PF निकालने से पहले दो महीने का इंतजार करना पड़ता है। वहीं, अगर कोई सदस्य 5 साल की सेवा पूरी करने से पहले PF निकालता है, तो उस पर टैक्स और TDS दोनों लगेंगे।

गलत इस्तेमाल पर सख्त कार्रवाई

EPF स्कीम 1952 के नियम साफ कहते हैं कि अगर निकासी का पैसा बताए गए उद्देश्य के बजाय किसी और काम में इस्तेमाल किया गया, तो EPFO उसे गलत मानकर वसूली करेगा। उदाहरण के लिए, अगर किसी ने PF निकासी घर बनाने के नाम पर ली और बाद में उस रकम का इस्तेमाल कहीं और किया, तो ब्याज समेत पूरी राशि लौटानी होगी।

तीन साल तक रोक

नियम 68B(11) के मुताबिक, अगर कोई सदस्य PF निकासी का गलत इस्तेमाल करता है, तो अगले तीन साल तक या जब तक पूरी वसूली न हो जाए (जो भी बाद में हो), नई निकासी पर रोक लगा दी जाएगी।

क्यों आई चेतावनी?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह चेतावनी सरकार के डिजिटल प्लेटफॉर्म EPFO 3.0 के लॉन्च से पहले दी गई है। इस प्लेटफॉर्म से PF निकासी जैसी सेवाएं और तेज और आसान होंगी। EPFO चाहता है कि सदस्य अपनी बचत का इस्तेमाल सही जगह करें, ताकि भविष्य की सुरक्षा प्रभावित न हो।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!