Edited By Parveen Kumar,Updated: 08 Sep, 2025 09:59 PM

अब अस्पतालों में मरीजों को ग्लूकोज चढ़ाने के दौरान होने वाली परेशानियों से राहत मिलने वाली है। IIT कानपुर के नेशनल सेंटर फॉर फ्लेक्सिबल इलेक्ट्रॉनिक्स ने एक ऐसी बेहद सस्ती 'स्मार्ट चिप' तैयार की है, जो ग्लूकोज की बोतल खत्म होने से पहले ही मेडिकल...
नेशनल डेस्क: अब अस्पतालों में मरीजों को ग्लूकोज चढ़ाने के दौरान होने वाली परेशानियों से राहत मिलने वाली है। IIT कानपुर के नेशनल सेंटर फॉर फ्लेक्सिबल इलेक्ट्रॉनिक्स ने एक ऐसी बेहद सस्ती 'स्मार्ट चिप' तैयार की है, जो ग्लूकोज की बोतल खत्म होने से पहले ही मेडिकल स्टाफ को अलर्ट भेज देगी। इस चिप की कीमत सिर्फ 50 पैसे होगी।
कैसे काम करेगी ये चिप?
- यह चिप ग्लूकोज़ की बोतल पर लगाई जाएगी। जैसे ही बोतल खाली होने लगेगी और उसमें हवा (air bubble) बनने की स्थिति आएगी, यह तुरंत अलर्ट मैसेज भेज देगी।
- इस चिप को एक ब्लूटूथ डिवाइस से जोड़ा जाएगा। एक ही डिवाइस से एक साथ 12 मरीज़ों की स्थिति को मॉनिटर किया जा सकता है।
- यह तकनीक ग्लूकोज़ खत्म होने के बाद मरीज़ की हालत बिगड़ने जैसी खतरनाक स्थितियों को रोकने में मदद करेगी।
कम कीमत, बड़ा फायदा
इस चिप को बनाने वाली टीम की रिसर्च फेलो वंदना सिंह ने बताया कि इसे बड़े पैमाने पर बनाने पर इसकी कीमत केवल 50 पैसे आएगी, जो इसे बहुत किफायती बनाता है। यह चिप न सिर्फ मरीज़ों के लिए सुरक्षा कवच का काम करेगी, बल्कि अस्पताल के स्टाफ को भी एक साथ कई मरीज़ों की देखभाल करने में मदद करेगी।
रीजेंसी हॉस्पिटल में इसका सफल ट्रायल हो चुका है और अब वे इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। इस तकनीक से डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि उन्हें बार-बार ग्लूकोज़ की बोतलें मैन्युअल रूप से चेक नहीं करनी पड़ेंगी।