पुराने बैंक अकाउंट से ऐसे निकाले फंसे हुए पैसे, ये है आसान तरीका जिससे आपके सारे पैसे आएंगे वापस, जानें पूरी प्रक्रिया

Edited By Updated: 05 Oct, 2025 12:04 AM

this is how you can withdraw your money from your old bank account

अगर आपका बैंक खाता लंबे समय से इस्तेमाल नहीं हुआ है, तो अब चिंता की कोई जरूरत नहीं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक ऐसी पहल शुरू की है, जिससे आप अपने पुराने या निष्क्रिय खातों में जमा पैसा फिर से हासिल कर सकते हैं। यह कदम देशभर में लाखों खाताधारकों...

नेशनल डेस्कः अगर आपका बैंक खाता लंबे समय से इस्तेमाल नहीं हुआ है, तो अब चिंता की कोई जरूरत नहीं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक ऐसी पहल शुरू की है, जिससे आप अपने पुराने या निष्क्रिय खातों में जमा पैसा फिर से हासिल कर सकते हैं। यह कदम देशभर में लाखों खाताधारकों को राहत देने वाला है, जिनका पैसा वर्षों से बैंकों में फंसा हुआ है।

क्या होता है इनऑपरेटिव (निष्क्रिय) अकाउंट?

अगर किसी बैंक खाते में लगातार दो साल तक कोई लेनदेन (जमा या निकासी) नहीं होता, तो बैंक उसे इनऑपरेटिव या निष्क्रिय घोषित कर देता है। वहीं, अगर खाता 10 साल तक भी इस्तेमाल नहीं होता, तो उसमें जमा पैसा RBI के "Depositor Education and Awareness (DEA) Fund" में ट्रांसफर कर दिया जाता है। यह फंड 24 मई 2014 को बनाया गया था, ताकि ग्राहकों के अप्रयुक्त पैसे का रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जा सके। अच्छी बात यह है कि खाताधारक या उसके वारिस किसी भी समय यह पैसा ब्याज समेत वापस ले सकते हैं।

RBI की नई पहल — Unclaimed Assets Camp

RBI ने इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एक देशव्यापी अभियान शुरू करने की घोषणा की है। अक्टूबर से दिसंबर 2025 के बीच, हर जिले में “Unclaimed Assets Camp” आयोजित किए जाएंगे। यह कैंप लोगों को उनके पुराने, बंद पड़े, या निष्क्रिय खातों का पैसा वापस पाने में मदद करेंगे। इन कैंपों में बैंक अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे, जो खाता सत्यापन (verification) और क्लेम प्रक्रिया में सहायता करेंगे। यानी अब आपको बैंक दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा।

 पैसा वापस पाने की आसान प्रक्रिया

आप चाहे कैंप में जाएं या सीधे बैंक शाखा, प्रक्रिया बेहद सरल है:

  1. अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाएं – जरूरी नहीं कि वह आपकी पुरानी शाखा हो।

  2. क्लेम फॉर्म भरें – जिसमें पुराने खाते की डिटेल्स दें।

  3. KYC डॉक्युमेंट जमा करें – जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस।

  4. बैंक आपके दस्तावेजों की जांच करेगा।

  5. वेरिफिकेशन पूरा होते ही आपका पैसा ब्याज समेत आपके खाते में वापस ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

अगर आपका पैसा पहले ही DEA फंड में ट्रांसफर हो चुका है, तो बैंक और RBI मिलकर उसकी पुष्टि करेंगे और राशि आपके खाते में भेज दी जाएगी।

RBI ने लॉन्च किया UDGAM पोर्टल भी

RBI ने पहले ही “UDGAM” (Unclaimed Deposits Gateway to Access Information) पोर्टल लॉन्च किया था, जिसकी मदद से लोग ऑनलाइन यह पता लगा सकते हैं कि उनका पैसा किस बैंक में फंसा है। अब इस पोर्टल और Unclaimed Assets Camp को जोड़कर प्रक्रिया को और पारदर्शी और सरल बनाया गया है। इस पोर्टल पर जाकर कोई भी व्यक्ति अपना नाम, मोबाइल नंबर या PAN डालकर यह पता लगा सकता है कि उसका कोई पुराना अकाउंट या फिक्स्ड डिपॉजिट निष्क्रिय तो नहीं है।

कितना पैसा पड़ा है अनक्लेम्ड खातों में?

RBI की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2025 तक बैंकों में लगभग ₹42,270 करोड़ की राशि अनक्लेम्ड डिपॉजिट के रूप में पड़ी है। इनमें से सबसे ज्यादा राशि सरकारी बैंकों में फंसी है। RBI का कहना है कि यह अभियान इस राशि को उसके असली मालिकों तक पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!