ट्रंप के 50% टैरिफ से हिला ये राज्य...  ₹29,400 करोड़ का बड़ा घाटा, स्थानीय कारीगरों की बड़ी चिंता

Edited By Updated: 05 Sep, 2025 03:51 PM

this state is shaken by trump s 50 tariff huge loss of rs 29 400 crores

अमेरिका ने रूस से कच्चा तेल खरीदने के कारण भारत पर 50% टैरिफ लगा दिया है। इस फैसले का सीधा असर अब गुजरात के चणियाचोली और हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट पर पड़ रहा है। खासकर नवरात्रि के मौके पर तैयार होने वाले चणियाचोली और टेक्सटाइल परिधान उत्पादों की बिक्री...

नेशनल डेस्क : अमेरिका ने रूस से कच्चा तेल खरीदने के कारण भारत पर 50% टैरिफ लगा दिया है। इस फैसले का सीधा असर अब गुजरात के चणियाचोली और हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट पर पड़ रहा है। खासकर नवरात्रि के मौके पर तैयार होने वाले चणियाचोली और टेक्सटाइल परिधान उत्पादों की बिक्री प्रभावित हो रही है।

यह भी पढ़ें - Heavy Rain Alert: 5, 6, 7, 8 , 9, 10 सितंबर तक होगा भारी बारिश का तांडव, IMD ने इन राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट

कारोबारियों की मुश्किलें बढ़ीं

गुजरात के व्यापारी और कारीगरों का कहना है कि इस टैरिफ की वजह से उनके निर्यात (Export) में करीब 50% तक की गिरावट आ चुकी है। जिन ऑर्डर्स की तैयारी सालभर से की गई थी, वे अब धीरे-धीरे रद्द हो रहे हैं। कच्छ और सौराष्ट्र के हजारों परिवार इस काम से जुड़े हैं। बीड वर्क, एप्लिक वर्क, हैंड एम्ब्रॉइडरी और मशीन एम्ब्रॉइडरी करने वाले कारीगरों को भी इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है। कारोबारियों का अनुमान है कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स की बिक्री में 60-70% तक की गिरावट हो सकती है।

सरकार से मदद की मांग

भारत के एक्सपोर्टर्स ने सरकार से 10% सब्सिडी देने की अपील की है, ताकि नुकसान की भरपाई की जा सके।

  • भारत से अमेरिका को हर साल लगभग 4,200 करोड़ रुपए के हैंडलूम प्रोडक्ट्स (कालीन, शॉल, चादर आदि) भेजे जाते हैं।
  • अमेरिका, भारत के कुल हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट का 38% हिस्सा है।
  • गुजरात के सूरत और अहमदाबाद से हर साल करीब 29,400 करोड़ रुपए के टेक्सटाइल और हैंडीक्राफ्ट उत्पाद अमेरिका भेजे जाते हैं। इनमें चणियाचोली की बड़ी हिस्सेदारी होती है।

विशेषज्ञों का कहना है कि 27 अगस्त 2025 से लागू हुए इस टैरिफ से गुजरात के निर्यात में 50-70% तक की कमी आ सकती है।

स्थानीय कारीगरों की चिंता

गुजरात में करीब 52 तरह के हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट आर्टिस्ट काम करते हैं। उनकी रोज़ी-रोटी एक्सपोर्ट और लोकल सेल पर निर्भर है। टैरिफ का असर उनकी आय पर भी पड़ सकता है। हालांकि विशेषज्ञ मानते हैं कि भारत का घरेलू बाज़ार मज़बूत है और लंबी अवधि में हालात सुधर सकते हैं। लेकिन फिलहाल अमेरिका पर निर्भर व्यापारी और कारीगर बड़ी चुनौती और अनिश्चितता झेल रहे हैं।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!