student died: हायर स्टडी के लिए गया था जर्मनी, नए साल के दिन लौटी मौत की खबर

Edited By Updated: 02 Jan, 2026 08:46 AM

thokala rithik reddy germany indian family youth from telangana

नए साल की शुरुआत जिस समय दुनिया जश्न में डूबी थी, उसी वक्त जर्मनी से एक भारतीय परिवार के लिए बेहद दुखद खबर आई। हायर स्टडी के लिए जर्मनी गए तेलंगाना के युवक थोकला रितिक रेड्डी की एक आगजनी की घटना में जान चली गई। यह हादसा उस अपार्टमेंट में हुआ, जहां...

नेशनल डेस्क: नए साल की शुरुआत जिस समय दुनिया जश्न में डूबी थी, उसी वक्त जर्मनी से एक भारतीय परिवार के लिए बेहद दुखद खबर आई। हायर स्टडी के लिए जर्मनी गए तेलंगाना के युवक थोकला रितिक रेड्डी की एक आगजनी की घटना में जान चली गई। यह हादसा उस अपार्टमेंट में हुआ, जहां वे रह रहे थे। जानकारी के अनुसार, अपार्टमेंट में अचानक आग लग गई। हालात से निकलने की कोशिश के दौरान रितिक रेड्डी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। नए साल के दिन हुई इस घटना ने न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे गांव और जान-पहचान वालों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

रितिक रेड्डी तेलंगाना के जनगांव जिले के चिलपुर मंडल स्थित मलकापुर गांव के रहने वाले थे। वे पढ़ाई में होनहार माने जाते थे और बेहतर भविष्य के सपने लेकर जर्मनी पहुंचे थे। उनकी असमय मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, वहां शोक की लहर दौड़ गई। रिश्तेदार, मित्र और स्थानीय लोग परिवार को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं।

बताया जा रहा है कि जर्मनी में मौजूद भारतीय दूतावास के अधिकारी और रितिक के मित्र इस मुश्किल समय में परिवार के संपर्क में हैं और हरसंभव मदद की जा रही है। विदेश में पढ़ाई कर रहे छात्रों की सुरक्षा को लेकर भी इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

उधर, नए साल के दिन यूरोप से एक और बड़ी त्रासदी की खबर सामने आई। स्विट्जरलैंड में एक लग्जरी अल्पाइन स्की बार में हुए भीषण हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। इस घटना के बाद वहां पांच दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है।
 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!