Edited By Punjab Kesari,Updated: 31 May, 2017 11:12 AM

जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर भारतीय सेना ने हिंसा को भड़काने के लक्ष्य में जुटे मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की पहचान की है। इन 10 आतंकियों में लश्कर ए तैयबा के अबु दुजाना व जाकिर मूसा जैसे खतरनाक आतंकी शामिल हैं।
कश्मीर : जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर भारतीय सेना ने हिंसा को भड़काने के लक्ष्य में जुटे मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की पहचान की है। इन 10 आतंकियों में लश्कर ए तैयबा के अबु दुजाना व जाकिर मूसा जैसे खतरनाक आतंकी शामिल हैं।
इन बेहद खतरनाक आतंकियों की लिस्ट :
1. जाकिर रशीद भट्ट उर्फ मूसा : A++ श्रेणी का यह आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन का पूर्व डिविजनल कमांडर रह चुका है। माना जा रहा है कि PoK में बैठे हिज्बुल के आकाओं से उसके मतभेद हैं जिसके चलते इसी ने ही सुरक्षा बलों को सबजार बट के छिपे होने की खबर दी थी।
2. अबू दुजाना उर्फ हाफिज : पाकिस्तानी आतंकी दुजाना लश्कर ए तैयबा का दक्षिणी कश्मीर का डिविजनल कमांडर है। सुरक्षा बलों ने पिछले हफ्ते इस A++ श्रेणी के आतंकी को घेर लिया था, लेकिन वह किसी तरह वहां से भाग निकला। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि उसे जल्द ही मार गिराया जाएगा।
3. शौकत अह तक हुजैफा : यह A++ श्रेणी का आतंकी पुलवामा में लश्कर का जिला कमांडर है।
4. अबु हमास : A++ श्रेणी का यह आतंकी पाकिस्तानी नागरिक हमास जैश-ए-मोहम्मद का डिवीजनल कमांडर है।
5. अल्ताफ दार ऊर्फ कचरू : यह A++ श्रेणी का आतंकी कुलगाम में हिज्बुल का जिला कमांडर है।
6. रियाज अह नाइकू उर्फ जुबैर : A++ श्रेणी का यह आतंकी पुलवामा में हिज्बुल का जिला कमांडर है।
7. सद्दाम पद्दार उर्फ जैद : यह A++ श्रेणी का आतंकी शोपियां में हिज्बुल का जिला कमांडर है।
8. वासिम अह उर्फ ओसामा : A++ श्रेणी का यह आतंकी शोपियां में लश्कर कमांडर है।
9. बशीर अह वाणी उर्फ लश्कर : A++ श्रेणी का यह आतंकी अनंतनाग में लश्कर का जिला कमांडर है।
10. जुनेद अह मट्टू उर्फ कंड्रू : यह लश्कर आतंकी श्रेणी A के तहत आता है।