GST छूट के बाद Toyota का भी बड़ा ऐलान, Fortuner से Innova तक सभी गाड़ियों के घटाए दाम, इस दिन से लागू होगी नई कीमतें

Edited By Updated: 09 Sep, 2025 01:50 PM

toyota also made a big announcement reduced the prices of all cars

नई GST दरों के लागू होने के बाद सभी गाड़ियों पर राहत की खबर आई है। बड़ी गाड़ियों पर टैक्स बढ़ने के बावजूद Cess हटने से कंपनियों और ग्राहकों दोनों को फायदा मिला है। इसका सीधा असर गाड़ियों की कीमतों पर पड़ा है। इसी कड़ी में जापानी कंपनी टोयोटा ने अपने...

नेशनल डेस्क : नई GST दरों के लागू होने के बाद सभी गाड़ियों पर राहत की खबर आई है। बड़ी गाड़ियों पर टैक्स बढ़ने के बावजूद Cess हटने से कंपनियों और ग्राहकों दोनों को फायदा मिला है। इसका सीधा असर गाड़ियों की कीमतों पर पड़ा है। इसी कड़ी में जापानी कंपनी टोयोटा ने अपने मॉडल्स की कीमतें घटाने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें - डोनाल्ड ट्रंप का बडा ऐलान, अब इन देशों को नहीं चुकाना पड़ेगा टैरिफ

नई कीमतें कब से लागू होंगी?

कंपनी ने कहा है कि नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। उसी दिन से गाड़ियों की नई कीमतें ग्राहकों को मिलेंगी। टोयोटा इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट वरिंदर वाधवा ने कहा, 'हम भारत सरकार का इस ऐतिहासिक सुधार के लिए धन्यवाद करते हैं। इससे ग्राहकों को किफायती कारें मिलेंगी और पूरे ऑटो सेक्टर में भरोसा बढ़ेगा।' टोयोटा ने ग्राहकों को सलाह दी है कि त्योहारों से पहले बुकिंग कन्फर्म करा लें, ताकि समय पर डिलीवरी मिल सके।

किन-किन कारों पर कितनी कटौती?

  • Glanza - 85,300
  • Taisor - 1,11,100
  • Rumion - 48,700
  • Hyryder - 65,400
  • Crysta - 1,80,600
  • Hycross - 1,15,800
  • Fortuner - 3,49,000
  • Legender - 3,34,000
  • Hilux - 2,52,700
  • Camry - 1,01,800
  • Vellfire - 2,78,000

सबसे ज्यादा फायदा SUV Fortuner पर

टोयोटा की सबसे पॉपुलर SUV Fortuner पर सबसे बड़ी कटौती हुई है। इसकी कीमत में 3.49 लाख रुपये तक कमी आई है। वहीं इसके प्रीमियम वेरिएंट Legender पर भी 3.34 लाख रुपये तक की कटौती हुई है। अब फॉर्च्यूनर की नई कीमतें 36.05 लाख रुपये (ex-showroom) से शुरू होंगी, जबकि लेजेन्डर की कीमतें 44.51 लाख रुपये (ex-showroom) से शुरू होंगी।

यह भी पढ़ें - 6 बार मौत को दी मात, 3 दिन मुर्दाघर में पड़ा रहा शव... फिर अचानक चलने लगीं सांसें! बोला- लोग मुझसे डरने लगे और...

नई GST दरों का असर

नई GST से लगभग सभी सेगमेंट की कारों के दाम घटे हैं।

  1. छोटी कारों पर अब 18% जीएसटी लगेगा (पहले 28% था)।
  2. कीमतों में 5% से 13% तक कमी आई है।
  3. बड़ी कारों पर अब 40% टैक्स लगेगा। पहले इन पर GST + Cess मिलाकर ज्यादा टैक्स लगता था। अब टैक्स बोझ 3% से 10% कम हुआ है।
  4. लग्जरी ब्रांड्स जैसे Mercedes-Benz, Audi, BMW, Jaguar Land Rover पर पहले 50% टैक्स लगता था, अब फ्लैट 40% लगेगा। इससे इनकी गाड़ियां भी सस्ती होंगी।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!