Edited By Parveen Kumar,Updated: 04 Oct, 2025 07:50 PM

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना कस्बे से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मोहल्ला खेल कला निवासी 38 वर्षीय मजदूर सलमान ने अपनी पत्नी की बेवफाई और ससुरालवालों की प्रताड़ना से परेशान होकर अपने चार बच्चों के साथ यमुना नदी में छलांग लगा दी।
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना कस्बे से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मोहल्ला खेल कला निवासी 38 वर्षीय मजदूर सलमान ने अपनी पत्नी की बेवफाई और ससुरालवालों की प्रताड़ना से परेशान होकर अपने चार बच्चों के साथ यमुना नदी में छलांग लगा दी।
वीडियो में सलमान ने सुनाई आपबीती
घटना से पहले सलमान ने रोते हुए तीन वीडियो बनाकर अपनी बहन को भेजे थे। वीडियो में उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी और उसका प्रेमी, साथ ही ससुरालवाले, उनके और बच्चों के दुख और मौत के जिम्मेदार हैं। सलमान ने बताया कि पिछले सात महीनों से उसका जीवन नर्क बन गया है और कानून से उसे कोई मदद नहीं मिल पा रही।
परिवार और बच्चे
सलमान के साथ उसकी 12 साल की बेटी महक, 5 साल की शिफा, 3 साल का बेटा आयान और आठ महीने की इनायशा भी थे। घटना स्थल यमुना नदी के पुराने पुल के पास था। वीडियो बनाने के बाद, सलमान ने सभी बच्चों के साथ नदी में छलांग लगा दी।
रेस्क्यू टीम जुटी तलाश में
सलमान की बहन गुलिस्ता ने बताया कि भाई बच्चों को साथ लेकर घर से निकला। वीडियो मिलने के बाद, परिजन और मोहल्लेवासी यमुना पुल पर पहुंचे और घटना का पता चला। सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई और देर रात तक पांचों की तलाश जारी रही। सीओ श्याम सिंह भी घटनास्थल पर मौजूद रहे।
वीडियो में सलमान के शब्द
वीडियो में सलमान कहते हैं, “महक बेटा, हम सब मर जाएंगे। हमारी मौत की जिम्मेदार तुम्हारी अम्मी और उनके साथी हैं। सात महीने से उन्होंने हमारा जीना हराम कर रखा है। मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा। सरकार या किसी और से कोई उम्मीद नहीं है।”
क्षेत्र में फैली सनसनी
कैराना की यह घटना पूरे इलाके में सनसनी पैदा कर रही है। लोग मासूम बच्चों की जिंदगी के लिए व्यथित हैं। फिलहाल पुलिस और गोताखोरों की टीम नदी में डूबे पिता और बच्चों की तलाश में जुटी है।