Personal Loan: पर्सनल लोन की EMI से छुटकारा पाना चाहते हैं तो अपनाएं ये आसान तरीके

Edited By Updated: 24 Sep, 2025 09:42 AM

trouble paying your personal loan emi these 4 ways will help

जब कोई आर्थिक परेशानी आती है तो पर्सनल लोन की ईएमआई चुकाना एक बड़ी चुनौती बन जाता है। पर्सनल लोन को सबसे महंगा लोन माना जाता है और जब नौकरी चली जाए या कारोबार में नुकसान हो तो इसका बोझ और बढ़ जाता है। ऐसे में कर्ज के जाल में फंसने से बचने के लिए कुछ...

नेशनल डेस्क। जब कोई आर्थिक परेशानी आती है तो पर्सनल लोन की ईएमआई चुकाना एक बड़ी चुनौती बन जाता है। पर्सनल लोन को सबसे महंगा लोन माना जाता है और जब नौकरी चली जाए या कारोबार में नुकसान हो तो इसका बोझ और बढ़ जाता है। ऐसे में कर्ज के जाल में फंसने से बचने के लिए कुछ खास तरीके अपनाए जा सकते हैं। आइए जानते हैं कि मुश्किल हालात में आप अपनी पर्सनल लोन ईएमआई को कैसे संभाल सकते हैं।

पर्सनल लोन की ईएमआई चुकाने में दिक्कत? ये 4 तरीके करेंगे मदद

अगर आप अपने पर्सनल लोन की ईएमआई नहीं चुका पा रहे हैं तो घबराएं नहीं। अपनी परेशानी का हल निकालने के लिए आप इन चार तरीकों को अपना सकते हैं:

1. बैंक से बातचीत करें

सबसे पहला कदम यह है कि आप अपने बैंक या एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी) से तुरंत संपर्क करें। उन्हें अपनी मौजूदा आर्थिक स्थिति के बारे में साफ-साफ बताएं। आप उनसे कुछ समय के लिए ईएमआई पेमेंट में राहत मांग सकते हैं। बैंक कई बार आपकी स्थिति को समझकर कुछ समय की मोहलत दे देते हैं जिससे आपको थोड़ी राहत मिल जाती है।

PunjabKesari

2. बैलेंस ट्रांसफर (BT) कराएं

अगर आपके मौजूदा लोन पर ब्याज दर बहुत ज़्यादा है तो आप बैलेंस ट्रांसफर का विकल्प चुन सकते हैं। इसमें आप अपने लोन को किसी ऐसे बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं जो आपको कम ब्याज दर पर लोन दे रहा हो। इससे आपकी मासिक ईएमआई घट जाएगी और आपका वित्तीय बोझ कम हो जाएगा।

PunjabKesari

3. लोन रीस्ट्रक्चर कराएं

अगर आपकी कमाई कम हो गई है और ईएमआई भरना मुश्किल हो रहा है तो आप बैंक से लोन रीस्ट्रक्चर करने का अनुरोध कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में बैंक आपकी ईएमआई की राशि को कम कर देता है लेकिन लोन चुकाने की अवधि बढ़ा देता है। इससे हर महीने आप पर पड़ने वाला दबाव कम हो जाता है।

यह भी पढ़ें: OMG! रामलीला में दशरथ का किरदार निभाते-निभाते कलाकार की हार्ट अटैक से मौत, सामने आया LIVE Video

PunjabKesari

4. वन टाइम सेटलमेंट 

जब स्थिति बहुत खराब हो और आप बिल्कुल भी ईएमआई नहीं चुका पा रहे हों तो वन टाइम सेटलमेंट आखिरी विकल्प हो सकता है। इसमें बैंक आपसे बकाया राशि का कुछ हिस्सा (10% से 50% तक) लेकर बाकी लोन माफ कर देता है। हालाँकि इस तरीके का आपके क्रेडिट स्कोर पर बहुत नकारात्मक असर पड़ता है जिससे भविष्य में कोई भी नया लोन लेना बहुत मुश्किल हो सकता है। इसलिए इसे केवल तभी चुनें जब आपके पास कोई और विकल्प न बचा हो।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!