ट्रंप का विस्फोटक बयान: भारत पर लगाया टैरिफ कम नहीं होगा

Edited By Updated: 03 Sep, 2025 11:06 AM

trump s explosive statement tariffs on india will not be reduced

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि वह भारत से आयातित सामानों पर लगाए गए 50% टैरिफ को कम नहीं करेंगे। एक पत्रकार के सवाल का जबाव देते हुए उन्होंने सीधे तौर पर नहीं कहा।

इंटरनेशनल डेस्क: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि वह भारत से आयातित सामानों पर लगाए गए 50% टैरिफ को कम नहीं करेंगे। एक पत्रकार के सवाल का जबाव देते हुए उन्होंने सीधे तौर पर नहीं कहा। ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्ते लंबे समय से एकतरफा रहे हैं और भारत हमसे बहुत ज़्यादा टैरिफ वसूल रहा था। उन्होंने कहा कि यह दुनिया के सबसे ज़्यादा टैरिफ में से एक था।

ये भी पढ़ें- दिल्लीवालों पर मंडराया बाढ़ का खतरा!  यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार

 

जिनपिंग, पुतिन और किम जोंग पर लगाए गंभीर आरोप-

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन पर मिलकर अमेरिका के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में लिखा कि उन्हें मेरी शुभकामनाएं दें, क्योंकि वे अमेरिका के खिलाफ साजिश रच रहे हैं।

PunjabKesari

चीन को लेकर ट्रंप का बयान-

ट्रंप ने चीन को अतीत में मिली अमेरिकी मदद का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने चीन को एक "अमित्र विदेशी आक्रमणकारी" से अपनी स्वतंत्रता सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए खून बहाया था। उन्होंने सवाल किया कि क्या चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग उस "खून" का जिक्र करेंगे? ट्रंप ने यह भी लिखा कि चीन को जीत दिलाने के लिए कई अमेरिकी सैनिक शहीद हुए और उन्हें उम्मीद है कि उनके साहस और बलिदान को उचित सम्मान मिलेगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!