बड़ा हादसा: खाना खा रहे मजदूरों पर गिरी दीवार, दो महिला मजदूरों की मौ/त

Edited By Updated: 19 Nov, 2025 10:26 AM

two women labourers died after a dilapidated wall collapsed in ghaziabad

उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद जिले में थाना साहिबाबाद क्षेत्र के सीमापुरी बॉर्डर पर सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक दीवार अचानक ढह गई। इस दर्दनाक हादसे में दीवार के नीचे दबकर दो महिला मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर...

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद जिले में थाना साहिबाबाद क्षेत्र के सीमापुरी बॉर्डर पर सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक दीवार अचानक ढह गई। इस दर्दनाक हादसे में दीवार के नीचे दबकर दो महिला मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचा और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कमज़ोर दीवार के सहारे खा रहे थे खाना

यह घटना थाना साहिबाबाद क्षेत्र के सीमापुरी बॉर्डर के पास लंच टाइम (दोपहर के खाने) के दौरान हुई। चारों महिला मजदूर पास के ही एक प्लॉट में मज़दूरी का काम करती थीं। वे अक्सर पास के एक खाली प्लॉट में खड़ी फैक्ट्री की पुरानी और जर्जर दीवार से सटकर खाना खाती थीं ताकि उन्हें धूप और धूल से बचाव मिल सके। स्थानीय पार्षद के अनुसार दीवार बेहद कमजोर थी। आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा लगातार दीवार से सटाकर लोहे के पाइप डाले जा रहे थे जिससे दीवार का संतुलन बिगड़ गया और वह अचानक भरभराकर गिर गई।

 

यह भी पढ़ें: Major Infrastructure Projects: अरब सागर से जुड़ेगा यह जिला, मिलेंगे रोजगार के नए अवसर, बनेगा इनलैंड पोर्ट

 

दो मजदूरों की मौत, दो दिल्ली रेफर

दीवार गिरने से खाना खा रहे मजदूरों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। भारी मलबे के नीचे दबने से दो महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दो घायल महिलाओं को गंभीर अवस्था में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है।

जांच के आदेश, प्राधिकरण पर सवाल

एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दो महिला मजदूरों की मौत हुई है और घायलों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी। इस हादसे ने महानगर में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और प्राधिकरण की निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लापरवाही के कारण हुई इन मौतों ने निर्माण सुरक्षा मानकों (Construction Safety Standards) की पोल खोल दी है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!