मातम में बदलीं शादी की खुशियां, कैंटर से टकराई बेकाबू कार, 4 दोस्तों की मौके पर मौत, शराब की बोतलें बरामद

Edited By Updated: 09 Nov, 2025 11:33 AM

uncontrolled car collides with a canter in shamli 4 friends die on the spot

उत्तर प्रदेश के शामली के पास पानीपत-खटीमा हाईवे पर शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में कार सवार चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ़्तार से दौड़ रही स्विफ्ट कार सड़क किनारे खड़े एक कैंटर (ट्रक) से इतनी भयंकर तरीके से टकराई कि कार के परखच्चे...

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के शामली के पास पानीपत-खटीमा हाईवे पर शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में कार सवार चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ़्तार से दौड़ रही स्विफ्ट कार सड़क किनारे खड़े एक कैंटर (ट्रक) से इतनी भयंकर तरीके से टकराई कि कार के परखच्चे उड़ गए और एक तेज़ धमाके की आवाज़ आई। टक्कर के कारण पूरी कार पिचक गई और इसमें सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

शादी से पहले मातम, चार दोस्तों की मौत

यह दुर्घटना चरखी दादरी के एक ही गांव के चार दोस्तों के परिवार के लिए गहरा सदमा लेकर आई है। मृतकों की पहचान साहिल मोर (22), विवेक मोर (23), आशीष मोर (24) और परमजीत मोर (24) के रूप में हुई है। सबसे दुःखद बात यह है कि मृतक परमजीत की शादी अगले ही दिन यानी शनिवार को होनी थी। आशीष की शादी अगले महीने तय थी जबकि साहिल की शादी पिछले साल ही हुई थी। शादी की खुशियों के बीच अब चारों परिवारों में मातम पसर गया है।

दुर्घटनास्थल से मिली शराब की बोतलें

दुर्घटना की सूचना मिलते ही एएसपी संतोष कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया था और पूरी बॉडी क्षतिग्रस्त हो गई थी। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार से चारों युवकों के शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

 

यह भी पढ़ें: Taj Mahal Things Ban: सावधान पर्यटक! गलती से भी ताजमहल में न लेकर जाएं ये सामान, नहीं तो खानी पड़ सकती है जेल की हवा

 

शराब की आशंका

एएसपी ने बताया कि कार (HR 19K 8004) चरखी दादरी से मुजफ्फरनगर की ओर जा रही थी।प्राथमिक जांच-पड़ताल में कार के अंदर से शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं। पुलिस ने आशंका जताई है कि कार सवार युवक शराब के नशे में हो सकते हैं जिसके कारण कार बेकाबू हो गई। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी। 

फिलहाल पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!