UP News:गन्ना किसानों को CM योगी का बड़ा तोहफा, दाम में की बंपर बढ़ोतरी, जानिए कितना बढ़ा रेट

Edited By Updated: 29 Oct, 2025 01:15 PM

up news cm yogi gives sugarcane farmers a big gift

उत्तर प्रदेश सरकार ने 2025-26 पेराई सत्र के लिए गन्ने की कीमतों में 30 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की बुधवार को घोषणा की और इसे किसान हितैषी एक बड़ा फैसला बताया जिससे लाखों किसानों को लाभ होगा। उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने 2025-26 पेराई सत्र के लिए गन्ने की कीमतों में 30 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की बुधवार को घोषणा की और इसे किसान हितैषी एक बड़ा फैसला बताया जिससे लाखों किसानों को लाभ होगा। उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि अब अगेती गन्ना प्रजाति का मूल्य 400 रुपये प्रति कुन्तल तथा सामान्य प्रजाति का मूल्य 390 रुपये प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है।

चौथी बार सरकार ने बढ़ाया गन्ना का रेट 
उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ इस वृद्धि से गन्ना किसानों को करीब 3,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान होगा।'' मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नीत सरकार ने चौथी बार गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी की है। अधिकारियों ने कहा कि यह निर्णय न केवल गन्ना किसानों की आमदनी में वृद्धि करेगा बल्कि प्रदेश के ग्रामीण अर्थतंत्र में नई ऊर्जा भी भरेगा। चौधरी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ किसानों के परिश्रम का सम्मान करना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

गन्ना प्रदेश की अर्थव्यवस्था का सशक्त स्तंभ 
गन्ना किसान केवल उत्पादक नहीं, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था के सशक्त स्तंभ हैं। गन्ना हमारे ग्रामीण जीवन एवं अर्थव्यवस्था का आधार है और हर किसान को उसकी उपज का उचित मूल्य सही समय पर उपलब्ध कराना सरकार की प्रतिबद्धता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ गन्ना किसानों को अब तक 2,90,225 रुपये करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो वर्ष 2007 से 2017 के बीच समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सरकारों ने किसानों को 1,47,346 करोड़ रुपये का ही भुगतान किया। इस प्रकार सरकार ने मात्र साढ़े आठ वर्ष में पिछली सरकारों के मुकाबले 1,42,879 करोड़ रुपये अधिक भुगतान कर नया इतिहास रचा है।

 वर्तमान में 122 चीनी मिल यूपी में कर रही हैं चीनी उत्पादन
चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 122 चीनी मिल के साथ चीनी उत्पादन में देश में दूसरे स्थान पर है। पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में जहां 21 मिल औने-पौने दामों पर बेची गई थीं। वहीं मौजूदा सरकार के पारदर्शी प्रबंधन एवं निवेशोन्मुख नीतियों से इस उद्योग में 12,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की अभिनव पहल ‘स्मार्ट गन्ना किसान' पहल से पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। 

अब किसानों के खाते में जाता है गन्ना का दाम 
अब किसानों को उनकी गन्ने की पर्ची सीधे मोबाइल पर मिलती है और भुगतान प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से उनके बैंक खातों में पहुंचता है। मंत्री ने बताया कि सरकार के प्रयासों से राज्य में एथनॉल उत्पादन 41 करोड़ लीटर से बढ़कर 182 करोड़ लीटर तक पहुंच गया है। आसवनियों (डिस्टिलरी) की संख्या 61 से बढ़कर 97 हो गई है। उन्होंने कहा कि गन्ना क्षेत्रफल में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। प्रदेश में गन्ना क्षेत्रफल 20 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 29.51 लाख हेक्टेयर तक पहुंच चुका है। इससे इस मामले में उत्तर प्रदेश, देश में प्रथम स्थान पर आ गया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!