Edited By Tanuja,Updated: 28 Sep, 2025 03:27 PM

अमेरिका के कॉमर्स मिनिस्टर हॉवर्ड लुटनिक ने फिर से भारत और ब्राजील पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने चेतावनी दी कि इन देशों को सुधारना होगा और अमेरिकी हितों के खिलाफ कदम उठाना बंद करना होगा। लुटनिक ने भारत पर 50% टैरिफ और H1B वीजा मुद्दों को लेकर...
Washington: अमेरिका के कॉमर्स मिनिस्टर हॉवर्ड लुटनिक, जो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी माने जाते हैं, ने एक बार फिर भारत और ब्राजील पर तीखी प्रतिक्रिया दी। लुटनिक ने चेताया कि इन देशों को सुधारने की जरूरत है और अमेरिका को नुकसान पहुंचाने वाले कदम उठाना बंद करना होगा। एक हालिया इंटरव्यू में लुटनिक ने कहा, “कुछ देश हैं जिन्हें हमें सुधारना होगा। भारत और ब्राजील ऐसे ही देश हैं, जिन्हें ठीक किया जाना चाहिए। इन देशों को अमेरिकी बाजार को खोलना होगा और हमें नुकसान पहुंचाने वाली नीतियों को रोकना होगा।”
यह बयान उन हालिया टिप्पणियों की कड़ी है, जिसमें लुटनिक ने भारत के खिलाफ कट्टर रुख अपनाया है। उन्होंने रूस से तेल खरीद और व्यापारिक मुद्दों पर लगातार भारत के लिए कड़ा रुख अपनाया है।लुटनिक ने अमेरिकी वस्तुओं पर भारत द्वारा लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ का समर्थन किया और कहा कि भारत को यह समझना होगा कि अमेरिकी उपभोक्ताओं को कोई उत्पाद बेचना है, तो राष्ट्रपति ट्रंप के साथ तालमेल बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि कई व्यापार वार्ताएं अभी खुली हैं, जिनमें भारत और ब्राजील जैसे बड़े देश शामिल हैं, और उम्मीद है कि समय के साथ इन्हें सुलझा लिया जाएगा।
लुटनिक ने H1B वीजा मुद्दों पर भी ट्रंप का समर्थन किया और भारत पर तंज कसते हुए कहा कि व्यापार डील के लिए भारत को अमेरिकी दृष्टिकोण को समझना होगा। इसके अलावा, उन्होंने भारत को अमेरिकी हितों के खिलाफ कदम उठाने के लिए दोषी ठहराया। विश्लेषकों का कहना है कि लुटनिक का यह रुख भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव और बढ़ा सकता है, खासकर तब जब दोनों देशों के बीच व्यापार और तकनीकी साझेदारी की संभावनाएं महत्वपूर्ण हैं।