दगाबाज ट्रंप ! भारत की कंपनी पर लगाया बैन, इस बार रूसी तेल नहीं ईरान के कारण किया प्रहार

Edited By Updated: 13 Nov, 2025 12:48 PM

us sanctions indian company for director s role in iran missile drone programm

अमेरिका ने भारत, चीन, यूएई, तुर्की और अन्य देशों की 32 कंपनियों व व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाए हैं। इस बार वजह रूसी तेल नहीं बल्कि ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन कार्यक्रम में सहायता बताई गई है। अमेरिका ने कहा कि ये संस्थाएं इस्लामिक रिवोल्यूशनरी...

Washington: अमेरिका ने एक बार फिर वैश्विक व्यापार जगत को झटका दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर वॉशिंगटन ने भारत समेत छह देशों की  कंपनियों और व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। इस बार ट्रंप ने भारत को रूसी तेल  नहीं, बल्कि ईरान के कारण निशाना बनाया है।  अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अनुसार, ये संस्थाएं इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) को तकनीकी और वित्तीय मदद प्रदान कर रही थीं। अमेरिका ने बुधवार को भारत सहित छह देशों में स्थित 32 कंपनियों और व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। इस बार यह कार्रवाई रूसी तेल व्यापार से जुड़ी नहीं है, बल्कि आरोप है कि इन संस्थाओं ने ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन (UAV) उत्पादन कार्यक्रम में सहायता की।

 

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि यह कदम इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) से जुड़े नेटवर्क को रोकने के लिए उठाया गया है, जो ईरान की मिसाइल और मानव रहित हवाई वाहन परियोजनाओं के लिए सामग्री और उपकरण जुटाने में शामिल हैं। प्रतिबंधित देशों में भारत, चीन, हांगकांग, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और तुर्की शामिल हैं। हालांकि, अमेरिका ने कंपनियों या व्यक्तियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं, लेकिन यह स्पष्ट किया है कि ये सभी संस्थाएं ईरान के रक्षा ढांचे को तकनीकी और वित्तीय सहायता प्रदान कर रही थीं।

 

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह कार्रवाई ईरान के हथियार विकास कार्यक्रमों का मुकाबला करने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू की गई “मैक्सिमम प्रेशर” नीति का हिस्सा है। अमेरिकी वित्त मंत्रालय के आतंकवाद एवं वित्तीय खुफिया सचिव जॉन के. हर्ले ने कहा कि “ईरान विश्व भर की वित्तीय प्रणालियों का दुरुपयोग कर धनशोधन और हथियार निर्माण के लिए पुर्जे खरीदता है। राष्ट्रपति ट्रंप के निर्देश पर हम ईरान पर उसके परमाणु खतरे को समाप्त करने के लिए अधिकतम दबाव बना रहे हैं।” अमेरिका ने पिछले महीने भी कई देशों की कंपनियों पर इसी तरह के प्रतिबंध लगाए थे।विशेषज्ञों के अनुसार, लगातार बढ़ती अमेरिकी कार्रवाई से भारत सहित एशियाई देशों की कुछ तकनीकी और व्यापारिक कंपनियों पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ सकता है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!