नयी ऊंचाइयां छू रहा उत्तर प्रदेश, हवाई यात्री और कार्गो यातायात में रिकॉर्ड वृद्धि: Yogi

Edited By Updated: 29 Oct, 2025 11:03 AM

uttar pradesh scaling new heights record growth in air passenger and cargo traf

उत्तर प्रदेश के हवाई अड्डों पर अप्रैल से अगस्त 2025 की अवधि में यात्रियों की संख्या 60.02 लाख रही । मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया कि राज्य में हवाई यात्रियों की यह बढ़ोतरी केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं है,...

Chief Minister Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के हवाई अड्डों पर अप्रैल से अगस्त 2025 की अवधि में यात्रियों की संख्या 60.02 लाख रही । मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया कि राज्य में हवाई यात्रियों की यह बढ़ोतरी केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उस दूरदर्शी सोच का परिणाम है, जो उन्होंने अपने ‘कनेक्टेड यूपी, समृद्ध यूपी' दृष्टिकोण के तहत प्रस्तुत की थी।


इसमें कहा गया कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की शुरुआत के साथ इस रफ्तार में और भी वृद्धि होगी जिससे न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि पड़ोसी राज्यों को भी संपर्क के नए अवसर प्राप्त होंगे। बयान में कहा गया, ‘‘साल 2016-17 में जहां उत्तर प्रदेश के हवाई अड्डों से 59.97 लाख यात्री यात्रा करते थे, वहीं 2024-25 में यह संख्या बढ़कर 142.28 लाख तक पहुंच गई। इनमें 129.29 लाख घरेलू और 12.99 लाख अंतरराष्ट्रीय यात्री शामिल रहे।'' इसमें कहा गया, ‘‘राज्य के कई शहरों ने इस वृद्धि में अहम योगदान दिया है। 2023-24 से 2024-25 के बीच वाराणसी में 34.4 प्रतिशत, प्रयागराज में 76.4 प्रतिशत, गोरखपुर में 27.6 प्रतिशत और कानपुर में 13.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

बयान में कहा गया कि उत्तर प्रदेश अब व्यापार और निर्यात के लिए भी हवाई संपर्क का बड़ा केंद्र बन रहा है। इसमें कहा गया, ‘‘2016-17 से 2024-25 तक राज्य के हवाई मार्ग से माल ढुलाई में 19.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। यह 5.89 हजार मीट्रिक टन से बढ़कर 28.36 हजार मीट्रिक टन तक पहुंच गया है, जो अब तक का सर्वाधिक स्तर है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!