Edited By Rohini Oberoi,Updated: 26 Oct, 2025 10:14 AM

अपनी शानदार कॉमेडी टाइमिंग और यादगार किरदारों से टेलीविजन और फिल्म जगत में अपनी एक अलग छाप छोड़ने वाले दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उनके निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है। किडनी संबंधी लंबी बीमारी से जूझ रहे...
नेशनल डेस्क। अपनी शानदार कॉमेडी टाइमिंग और यादगार किरदारों से टेलीविजन और फिल्म जगत में अपनी एक अलग छाप छोड़ने वाले दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उनके निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है। किडनी संबंधी लंबी बीमारी से जूझ रहे सतीश शाह ने शुक्रवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत करीना कपूर, जॉनी लीवर और अनुपम खेर जैसे कई सितारों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है।

आज दोपहर 12 बजे होगा अंतिम संस्कार
सतीश शाह के पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई आज यानी 26 अक्टूबर को दी जाएगी। अभिनेता का अंतिम संस्कार उनके परिवार और करीबियों की मौजूदगी में आज दोपहर 12 बजे के आसपास मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर किया जाएगा। अभिनेता के दोस्त जेडी मजेठिया ने उनके निधन की जानकारी साझा करते हुए बताया कि वह लंबे समय से किडनी संबंधी समस्या से पीड़ित थे।

'साराभाई वर्सेज साराभाई' से मिला था बड़ा फेम
सतीश शाह ने अपने करियर में कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया लेकिन उन्हें सबसे ज़्यादा लोकप्रियता लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ से मिली। इस शो में उन्होंने इंद्रवर्धन साराभाई का आइकॉनिक किरदार निभाया था जो अपने दामाद (मोनिशा के पति) पर मज़ाकिया कटाक्ष करने के लिए मशहूर था। यह किरदार आज भी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है।
यह भी पढ़ें: शानदार स्कीम! Post Office की ये धांसू स्कीम देगी आपको जबरदस्त रिटर्न, इतने का निवेश करके हर महीने पाएं हज़ारों

बॉलीवुड में शोक की लहर और पीएम की संवेदना
सतीश शाह के निधन पर बॉलीवुड और राजनीति जगत ने शोक व्यक्त किया है।
-
पीएम मोदी की श्रद्धांजलि: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अभिनेता के निधन पर दुख जताया है।
-
सेलेब्स का रिएक्शन: फिल्ममेकर करण जौहर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर श्रद्धांजलि दी। वहीं करीना कपूर, फराह खान, माधुरी दीक्षित और मधुर भंडारकर जैसे सितारों ने भी दुख व्यक्त किया।
-
जॉनी लीवर का भावुक संदेश: अभिनेता जॉनी लीवर ने भावुक होते हुए कहा कि उन्होंने अपने 40 साल पुराने सबसे अच्छे दोस्त को खो दिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार सतीश शाह की नेटवर्थ को लेकर अलग-अलग दावे हैं लेकिन उन्होंने अपने शानदार करियर के दौरान अभिनय और ब्रांड एंडोर्समेंट से एक बड़ा मुकाम हासिल किया था। उनके जाने से मनोरंजन जगत में एक बड़ा खालीपन आ गया है।