Edited By Rohini Oberoi,Updated: 26 Oct, 2025 09:24 AM

हर व्यक्ति अपनी बचत को ऐसी जगह निवेश करना चाहता है जहाँ पैसा सुरक्षित रहे और साथ ही जबरदस्त रिटर्न भी मिले। इस मामले में पोस्ट ऑफिस (Post Office) द्वारा संचालित सेविंग स्कीम्स खासी लोकप्रिय हैं। इनमें से एक विशेष योजना है पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन...
नेशनल डेस्क। हर व्यक्ति अपनी बचत को ऐसी जगह निवेश करना चाहता है जहाँ पैसा सुरक्षित रहे और साथ ही जबरदस्त रिटर्न भी मिले। इस मामले में पोस्ट ऑफिस (Post Office) द्वारा संचालित सेविंग स्कीम्स खासी लोकप्रिय हैं। इनमें से एक विशेष योजना है पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) जो खासकर बुजुर्गों के लिए डिज़ाइन की गई है। यह स्कीम न केवल सुरक्षा की गारंटी देती है बल्कि इसमें हर महीने नियमित इनकम की सुविधा मिलती है। इस योजना में एकमुश्त ₹30 लाख का निवेश करके आप अकेले ब्याज से ही हर महीने ₹20,500 कमा सकते हैं जिससे रिटायरमेंट के बाद की आर्थिक चिंता खत्म हो जाती है।
SCSS: नियमित इनकम और धांसू ब्याज
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) अपनी इसी खासियत के लिए डाकघर की तमाम बचत योजनाओं में सबसे पॉपुलर है। यह योजना रिटायरमेंट के बाद आर्थिक परेशानियों से बचने के लिए एकमुश्त निवेश कर हर महीने 20,000 रुपये से अधिक की कमाई पक्की करती है। सरकार की ओर से इस योजना में जमा पर 8.2% की सालाना ब्याज दर दी जाती है। यह दर कई बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की तुलना में काफी अधिक है।इस स्कीम में किए गए निवेश पर आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत ₹1.5 लाख तक की टैक्स छूट (Tax Benefit) भी मिलती है।
कौन कर सकता है निवेश?
यह सरकारी योजना बुढ़ापे को आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने के लिए बनाई गई है। इसकी मैच्योरिटी अवधि 5 साल है।
| निवेशक की श्रेणी |
न्यूनतम आयु सीमा |
| सामान्य वरिष्ठ नागरिक |
60 साल या उससे अधिक |
| VRS लेने वाले सिविल सेक्टर कर्मचारी |
55 से 60 साल के बीच |
| रक्षा/सुरक्षा बलों से रिटायर व्यक्ति |
50 से 60 साल के बीच |
कोई भी पात्र व्यक्ति इस स्कीम में सिंगल या जॉइंट खाता खोल सकता है।
ऐसे मिलेगी ₹20,500 की मासिक इनकम
अगर आप अधिकतम सीमा के साथ निवेश करते हैं तो आपकी मासिक इनकम कितनी होगी इसे एक उदाहरण से समझा जा सकता है:
-
एकमुश्त निवेश: ₹30 लाख
-
सालाना ब्याज दर: 8.2%
-
सालाना ब्याज कमाई: ₹2,46,000
-
मासिक इनकम: ₹2,46,000 / 12 = ₹20,500
अकाउंट बंद कराने के नियम (प्री-क्लोजर)
SCSS स्कीम में खाता किसी भी नज़दीकी पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जाकर खुलवाया जा सकता है। इसमें अकाउंट को प्री-क्लोज कराने की सुविधा भी है, लेकिन इसके लिए कुछ नियम हैं:
-
एक साल से कम अवधि: निवेश की रकम पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा।
-
1 साल से 2 साल के बीच: ब्याज की राशि में से 1.5% की कटौती होगी।
-
2 साल से 5 साल के बीच: ब्याज की रकम का 1% काटा जाएगा।
यह योजना रिटायरमेंट के बाद एक नियमित और सुरक्षित आय स्रोत के लिए सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक है।