Edited By Rohini Oberoi,Updated: 09 Sep, 2025 04:11 PM

देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन में मतदान प्रक्रिया सुबह 10 बजे से जारी है। ताजा जानकारी के मुताबिक अब तक 67% से ज़्यादा सांसदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।
नेशनल डेस्क। देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन में मतदान प्रक्रिया सुबह 10 बजे से जारी है। ताजा जानकारी के मुताबिक अब तक 67% से ज़्यादा सांसदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य शामिल होते हैं जिनकी कुल संख्या करीब 782 है। सूत्रों के अनुसार अभी तक 528 से अधिक सांसदों ने वोट डाले हैं और यह सिलसिला शाम 5 बजे तक जारी रहेगा।
बता दें कि इस चुनाव में सीधा मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच है। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद वोटों की गिनती शाम 6 बजे से शुरू होगी।
चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है जिसमें सभी राजनीतिक दलों के सांसद उत्साहपूर्वक हिस्सा ले रहे हैं। उम्मीद है कि आज देर शाम तक देश को अपना नया उपराष्ट्रपति मिल जाएगा।