फिर बदलेगा मौसम का मिजाज : 16, 17, 18, 19 और 20 नवंबर को भारी बारिश का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल

Edited By Updated: 16 Nov, 2025 06:46 AM

weather will change again heavy rain alert on november 16 17 18 19 and 20

भारत में मानसून के बाद भी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बंगाल की खाड़ी में एक नया लो-प्रेशर एरिया सक्रिय हो गया है, जो अगले कुछ दिनों में ताकत पकड़कर दक्षिण भारत में भारी बारिश ला सकता है। इसी के मद्देनज़र भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 16,...

नेशनल डेस्कः भारत में मानसून के बाद भी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बंगाल की खाड़ी में एक नया लो-प्रेशर एरिया सक्रिय हो गया है, जो अगले कुछ दिनों में ताकत पकड़कर दक्षिण भारत में भारी बारिश ला सकता है। इसी के मद्देनज़र भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 16, 17, 18, 19 और 20 नवंबर के लिए कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ऑरेंज और येलो अलर्ट पर रखा है।

केरल: 5 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी

केरल में मानसून विदा होने के बाद भी बारिश का असर खत्म नहीं हुआ है।
IMD के अनुसार:

16–20 नवंबर तक कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश

राज्य में 2–3 जगहों पर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

आंध्र प्रदेश: तटीय इलाकों में तेज़ बारिश और हवाएं

आंध्र प्रदेश में बंगाल की खाड़ी का सिस्टम सबसे अधिक प्रभाव डालेगा।

  • 17–18 नवंबर: तटीय ज़िलों में भारी बारिश + तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा)

  • 16, 19, 20 नवंबर: हल्की–मध्यम बारिश

  • समुद्री क्षेत्र में खतरा, मत्स्यकर्मियों को चेतावनी जारी

तमिलनाडु: उत्तर–पूर्वी मानसून सक्रिय

तमिलनाडु में वैसे भी इस समय नॉर्थ–ईस्ट मानसून चरम पर है।

  • 16–20 नवंबर के बीच कई जिलों में भारी बारिश

  • चेन्नई, कडलूर, नागपट्टिनम, तिरुनेलवेली सबसे अधिक प्रभावित

  • गरज–चमक और स्थानीय जलभराव का खतरा

लक्षद्वीप, अंडमान–निकोबार, माहे, यनम और रायलसीमा में भी लगातार बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि इन हिस्सों में भी अगले 5 दिनों तक रुक-रुककर मध्यम से भारी बारिश, कुछ इलाकों में तेज़ हवाएं और आंधी और समुद्र में लहरों की ऊंचाई बढ़ सकती है।

दिल्ली–राजस्थान: बारिश नहीं, ठंड बढ़ने का अलर्ट

उत्तर भारत में इस सिस्टम का असर बारिश के रूप में नहीं, बल्कि तापमान में गिरावट के रूप में दिखेगा। IMD के अनुसार 16–20 नवंबर को सुबह–शाम का तापमान 3–4 डिग्री तक गिर सकता है। हवा की नमी घटने से ठंड की शुरुआत तेज़ महसूस होगी और दिल्ली–NCR में हल्की धुंध और प्रदूषण बढ़ने की आशंका है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!