WhatsApp पर डिलीट हुई चैट्स अब मिनटों में पाएं वापस , जानें आसान तरीका

Edited By Updated: 23 Nov, 2025 07:02 PM

whatsapp chats recover easily in minutes

WhatsApp पर गलती से डिलीट हुई चैट्स अब क्लाउड बैकअप की मदद से आसानी से रिकवर की जा सकती हैं। Android यूजर्स Google Drive और iPhone यूजर्स iCloud बैकअप से पुराने मैसेज, फोटो और फाइल्स वापस ला सकते हैं। इसके लिए ऐप को अनइंस्टॉल करके पुनः इंस्टॉल करना...

नेशनल डेस्कः WhatsApp पर अक्सर गलती से महत्वपूर्ण चैट्स डिलीट हो जाती हैं, जिससे यूजर्स में टेंशन बढ़ जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि WhatsApp की क्लाउड बैकअप सुविधा से इन डिलीट हुई चैट्स, फोटो और डॉक्यूमेंट्स को आसानी से रिकवर किया जा सकता है? बस कुछ आसान स्टेप्स और एक साधारण ट्रिक अपनाने से यह संभव है।

WhatsApp का क्लाउड बैकअप कैसे काम करता है?
WhatsApp समय-समय पर आपकी चैट्स का बैकअप Google Drive (Android यूजर्स) और iCloud (iPhone यूजर्स) पर करता है। यह बैकअप तभी मददगार होगा जब वह मैसेज डिलीट होने से पहले तैयार किया गया हो। इसलिए बैकअप की तारीख और समय की जांच करना बेहद जरूरी है। बैकअप डेटा में आपकी चैट्स के साथ-साथ फोटो और फाइल्स भी शामिल होती हैं।

Android यूजर्स के लिए रिकवरी तरीका
Android फोन में WhatsApp खोलें और Settings > Chats > Chat backup में जाकर बैकअप की तारीख देखें। यदि बैकअप मैसेज डिलीट होने से पहले का है, तो WhatsApp को अनइंस्टॉल करें और फिर से इंस्टॉल करें। इस दौरान आपको “Restore” का ऑप्शन दिखाई देगा। ध्यान रहे कि वही Google अकाउंट और फोन नंबर इस्तेमाल किया जाए जो पहले इस्तेमाल हुआ था।

iPhone यूजर्स के लिए रिकवरी प्रोसेस
iPhone पर भी प्रक्रिया लगभग समान है। WhatsApp में जाकर iCloud बैकअप की तारीख चेक करें। इसके बाद ऐप को अनइंस्टॉल करें और App Store से पुनः इंस्टॉल करें। नंबर वेरिफाई करने के बाद ‘Restore Chat History’ का ऑप्शन चुनें। इससे आपकी पुरानी चैट्स दोबारा फोन में लोड हो जाएंगी।


बैकअप रिस्टोर करने पर बैकअप के बाद आने वाले मैसेज खो सकते हैं। WhatsApp केवल एक ही क्लाउड बैकअप स्टोर करता है, इसलिए पुराने बैकअप का ओवरराइट होना संभव है। चैट्स रिकवर करने के लिए वही फोन नंबर और अकाउंट होना जरूरी है जो बैकअप के समय इस्तेमाल हुआ था।

सही समय पर सही ऑप्शन चुनना
रीइंस्टॉल के दौरान आने वाला ‘Restore’ प्रॉम्प्ट केवल एक बार दिखाई देता है। अगर इसे स्किप कर दिया जाए तो पुनः रिकवरी के लिए WhatsApp को अनइंस्टॉल करके फिर से इंस्टॉल करना होगा। इसलिए रिकवरी प्रोसेस में सही समय पर सही ऑप्शन चुनना आवश्यक है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!