Edited By Rohini Oberoi,Updated: 29 Jul, 2025 10:28 AM

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स ला रहा है। इसी कड़ी में कंपनी ने अब एक दिलचस्प "वेव इमोजी" (Wave Emoji) फीचर की शुरुआत की है। यह नया फीचर खास तौर पर उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया...
नेशनल डेस्क। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स ला रहा है। इसी कड़ी में कंपनी ने अब एक दिलचस्प "वेव इमोजी" (Wave Emoji) फीचर की शुरुआत की है। यह नया फीचर खास तौर पर उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो किसी नए कॉन्टैक्ट से चैट शुरू करने में हिचकिचाते हैं।
क्या है 'वेव इमोजी' फीचर?
'वेव इमोजी' एक हाथ हिलाते हुए इमोजी है जिसे यूजर किसी को "हेलो" या "हाय" कहने के लिए भेज सकते हैं। यह फीचर विशेष रूप से तब दिखाई देगा जब आप किसी ऐसे व्यक्ति की चैट ओपन करेंगे जिससे आपने पहले कभी बातचीत नहीं की हो। इस इमोजी के जरिए यूजर्स बिना कोई लंबा मैसेज टाइप किए आसानी से बातचीत की शुरुआत कर सकेंगे जिससे नया संपर्क शुरू करना ज़्यादा सहज हो जाएगा।

यह इमोजी कहां दिखेगा?
➤ यह फीचर केवल वन-ऑन-वन पर्सनल चैट में दिखाई देगा।
➤ जब आप किसी नए कॉन्टैक्ट की चैट खोलेंगे तो यह वेव इमोजी स्क्रीन के नीचे की तरफ नज़र आएगा।
➤ ग्रुप चैट्स में यह फीचर उपलब्ध नहीं होगा।

फिलहाल बीटा वर्जन में उपलब्ध
यह नया फीचर अभी व्हाट्सऐप के बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है। WABetaInfo के अनुसार इस फीचर को WhatsApp बीटा फॉर Android 2.25.21.24 वर्जन में देखा गया है। उम्मीद है कि जैसे ही इसका परीक्षण सफल हो जाता है कंपनी इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर देगी।

वॉइस चैट्स के लिए भी नया 'वेव ऑल' फीचर
व्हाट्सऐप ने सिर्फ टेक्स्ट चैट्स के लिए ही नहीं बल्कि वॉइस चैट्स के लिए भी एक नया अपडेट पेश किया है। अब ग्रुप वॉइस चैट में "वेव ऑल" (Wave All) नाम का फीचर मिलेगा। इस फीचर से ग्रुप के सभी मेंबर्स को एक साथ वॉइस चैट में शामिल होने का नोटिफिकेशन भेजा जा सकेगा। यह फीचर मीटिंग्स या ग्रुप डिस्कशंस के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
जल्द ही सभी यूजर्स को मिलेगा अपडेट
यदि आप व्हाट्सऐप के बीटा टेस्टर नहीं हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। उम्मीद है कि बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद जल्द ही इन फीचर्स को सभी व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।