कौन हैं प्रज्वल रेवन्ना क्या है उनपर आरोप और किस मामलें में कोर्ट ने उनको दोषी ठहराया है? जानें पूरा कच्चा चिट्ठा

Edited By Updated: 01 Aug, 2025 02:36 PM

who is prajwal revanna what are the charges against him

कर्नाटक में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते और हासन से पूर्व लोकसभा सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ एक बड़ा सेक्स स्कैंडल सामने आया है, जिसने पूरे राज्य में भूचाल ला दिया है। यह मामला केवल एक या दो वीडियो का नहीं बल्कि सैकड़ों अश्लील वीडियो...

नेशनल डेस्क : कर्नाटक में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते और हासन से पूर्व लोकसभा सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ एक बड़ा सेक्स स्कैंडल सामने आया था, जिसने पूरे राज्य में भूचाल ला दिया था। यह मामला केवल एक या दो वीडियो का नहीं बल्कि सैकड़ों अश्लील वीडियो और तस्वीरों का है, जो सार्वजनिक हुए थे। प्रज्वल के घर में काम करने वाली मेड की शिकायत के बाद राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित कर दी थी।

कौन हैं प्रज्वल रेवन्ना?
प्रज्वल रेवन्ना का जन्म 5 अगस्त 1990 को कर्नाटक के हासन में हुआ। वे एक राजनेता हैं और हासन निर्वाचन क्षेत्र से 17वीं लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं। वे भारत के तीसरे सबसे युवा सांसद भी थे। प्रज्वल पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और कर्नाटक के पूर्व लोक निर्माण मंत्री एचडी रेवन्ना के पुत्र हैं। पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी उनके चाचा हैं।

उन्होंने 2014 में बैंगलोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की। राजनीति में उनका प्रवेश देरी से हुआ, क्योंकि जनता दल (सेक्युलर) ने उन्हें 2018 के विधानसभा चुनावों में टिकट नहीं दिया था। बाद में, 2019 के लोकसभा चुनाव में हासन सीट से उन्होंने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। हालांकि चुनाव जीतने के 12 घंटे के अंदर उन्होंने इस्तीफा देने की घोषणा की, लेकिन उनके दादा ने उन्हें ऐसा न करने की सलाह दी।

क्या-क्या आरोप लगे हैं?

अश्लील वीडियो और तस्वीरें लीक
प्रज्वल रेवन्ना के मोबाइल फोन से लगभग 2,000 अश्लील तस्वीरें और 40 अंतरंग वीडियो लीक हुए हैं। उनके ड्राइवर कार्तिक ने अदालत में बयान दिया कि प्रज्वल अक्सर अपना मोबाइल फोन कार में छोड़ देते थे, जिसमें उनके निजी वीडियो और तस्वीरें थीं। ड्राइवर ने एक बार ये सामग्री एक्सेस कर ली और वह जानबूझकर या अनजाने में लीक हो गई। कोर्ट में यह भी बताया गया कि जब प्रज्वल की मां भवानि रेवन्ना को इस मामले की जानकारी हुई, तो उन्होंने इसे छुपाने के लिए दबाव डाला।

PunjabKesari

नौकरानी के साथ यौन शोषण के आरोप
प्रज्वल के खिलाफ सबसे पहला केस एक 47 वर्षीय पूर्व नौकरानी द्वारा यौन शोषण का है। इस मामले में प्रज्वल सह-आरोपी हैं, जबकि उनके पिता एचडी रेवन्ना मुख्य आरोपी हैं। इसके अलावा, 44 वर्षीय एक महिला ने भी प्रज्वल पर कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। यह केस भी दर्ज किया जा चुका है। इसके अलावा, 60 वर्ष की एक महिला ने भी यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था।

गंभीर शिकायतें और धमकी के आरोप
एक कथित पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में प्रज्वल रेवन्ना पर धमकी देने और उनके सरकारी बंगले में 2021 से 2024 के बीच दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मैजिस्ट्रेट के सामने बयान भी दर्ज कराया। हालांकि इस मामले के बाद पीड़िता के परिवार को स्थानीय लोगों और राजनीतिक दबाव के कारण हासन छोड़ना पड़ा।

राजनीतिक और पारिवारिक विवाद
प्रज्वल रेवन्ना के पिता एचडी रेवन्ना ने इन आरोपों से इनकार करते हुए इसे 'राजनीतिक साज़िश' बताया है। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने अपने प्रपौत्र को पुलिस जांच का सामना करने और सच का सामना करने के लिए कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि वे प्रज्वल की हरकतों से अनभिज्ञ नहीं थे और सच का पता चलेगा।राज्य महिला आयोग को भी शिकायत मिलने के बाद सरकार ने एसआईटी गठित कर मामले की गंभीरता को दर्शाया है।

PunjabKesari

लोकसभा चुनाव के दौरान सामने आया था मामला

प्रज्वल रेवन्ना के सेक्ट टेप का मामला 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान ही सामने आया था. 26 अप्रैल को दूसरे चरण से पहले कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इसके बाद, कर्नाटक राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी ने जांच की मांग की और कांग्रेस सरकार को पत्र लिखा, जिसके बाद सरकार ने जांच के आदेश दिए थे.

अदालत ने किया दोषी करार
कर्नाटक हाईकोर्ट ने जनता दल (सेक्युलर) के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को यौन उत्पीड़न और रेप के गंभीर मामलों में करारा झटका दिया है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान प्रज्वल रेवन्ना को दोषी करार दिया। दोषी ठहराए जाने के समय कोर्ट में मौजूद प्रज्वल फूट-फूट कर रो पड़े। कोर्ट द्वारा उनकी सजा का ऐलान बाद में किया जाएगा। प्रज्वल रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न के कई मामले दर्ज हैं, जिनमें उनपर कई महिलाओं से बलात्कार का भी आरोप है। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए जनता दल (सेक्युलर) ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!