Edited By Parveen Kumar,Updated: 18 Nov, 2025 11:09 PM

अमेरिका ने एक बार फिर सख्त इमिग्रेशन नीति के तहत बड़ा कदम उठाते हुए 200 भारतीयों को डिपोर्ट कर दिया है। इनमें गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई, पंजाब के दो और वांटेड अपराधी तथा 197 अवैध प्रवासी शामिल हैं। ये सभी लोग अमेरिका से विशेष विमान के जरिए भारत लौटा...
नेशनल डेस्क: अमेरिका ने एक बार फिर सख्त इमिग्रेशन नीति के तहत बड़ा कदम उठाते हुए 200 भारतीयों को डिपोर्ट कर दिया है। इनमें गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई, पंजाब के दो और वांटेड अपराधी तथा 197 अवैध प्रवासी शामिल हैं। ये सभी लोग अमेरिका से विशेष विमान के जरिए भारत लौटा रहे हैं, और यह फ्लाइट कल सुबह 10 बजे दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। यह कदम ट्रंप प्रशासन की सख्त इमिग्रेशन नीति का हिस्सा है। इससे पहले फरवरी 2025 में भी 200 से अधिक भारतीयों को अमेरिका वापस भेज चुका है।
डंकी रूट से पहुंचे थे कई लोग
डिपोर्ट किए गए ज्यादातर लोग पंजाब के रहने वाले बताए जाते हैं। इन्हें पहले अमृतसर में उतारा गया था, जहां से इन्हें बसों के जरिए घर भेजा गया था। दोष यह था कि- कई लोगों ने अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश किया, कुछ ने वीजा ओवरस्टे किया, और अधिकांश ने कथित तौर पर “डंकी रूट” यानी कनाडा के रास्ते अवैध प्रवेश की कोशिश की।
सैंकड़ों भारतीय पहले ही हो चुके हैं डिपोर्ट
ट्रंप ने चुनावी वादों के तहत अवैध प्रवासियों पर सख्त कार्रवाई शुरू की थी। जनवरी 2025 से मई तक, अमेरिका सैंकड़ों भारतीयों को डिपोर्ट कर चुका है। भारत सरकार ने इस अभियान में सहयोग का आश्वासन दिया है, लेकिन साथ ही वेरिफिकेशन प्रक्रिया को अनिवार्य बताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने फरवरी में कहा था कि “भारत अवैध रूप से रहने वालों को वापस लेने को तैयार है।”
अनमोल बिश्नोई की वापसी- इंटरनेशनल गैंग नेटवर्क पर बड़ा प्रहार
डिपोर्ट किए गए लोगों की सूची में सबसे चर्चित नाम है-अनमोल बिश्नोई, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई। उसे अमेरिका से भारत लाया जा रहा है। उस पर आरोप हैं-
- बाबा सिद्दीकी और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में संलिप्तता
- सलमान खान के घर हमले की साजिश
- देशभर में कई आपराधिक मामले दर्ज