‘क्यों हो रहा है भारत‑पाकिस्तान मैच?’: सियासत, विरोध और सरकार की दलीलें

Edited By Updated: 14 Sep, 2025 10:09 PM

why is the india pakistan match happening  politics protests and government

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रात 8 बजे से शुरू हो गया है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 128 रनों का लक्ष्य दिया है।

नेशनल डेस्कः एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रात 8 बजे से शुरू हो गया है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 128 रनों का लक्ष्य दिया है। यह मुकाबला उन हालिया घटनाओं के बीच हो रहा है, जिनसे देश में भावनाएं बहुत ऊंची हैं — विशेष रूप से अप्रैल में पहलगाम में हुआ आतंकी हमला जिसमें 26 नागरिकों की मौत हुई और उसके बाद “ऑपरेशन सिंदूर” की कार्रवाई हुई। 

विपक्ष का विरोध – क्या कहा जा रहा है

विपक्षी दलों का कहना है कि इस मैच को भारत‑पाकिस्तान के बीच संवेदनशील समय में खेलना राष्ट्रीय भावनाओं का अपमान है। कुछ मुख्य बिंदु ये हैं:

सरकार की मैच को लेकर दलील

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर सरकार ने साफ किया है कि 'खेल और ऑपरेशन सिंदूर' दो अलग-अलग मुद्दे हैं। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मैच के विरोध करना उन खिलाड़ियों के साथ अन्याय है जिन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। उन्होंने जोर देकर कहा कि मैच को आयोजित करने के फैसला 'सोच-समझकर' लिया गया है, क्रिकेट की अपनी भावनाएं हैं जो राजनीति से परे हैं। सरकार का कहना है कि भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय मुकाबले नहीं खेलेगा, न तो भारत को कोई खिलाड़ी पाकिस्तान जाएगा और न ही पाकिस्तान की टीम भारत आएगी। लेकिन बहुपक्षीय मुकाबले खेले जाएंगे।

कठिनाई और विरोध के स्वर

  • विरोध इतना बढ़ चुका है कि कुछ राजनीतिक और सामाजिक समूहों ने होटल‑रेस्तरां प्रबंधकों को चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने मैच का प्रसारण किया, तो स्क्रीन आदि तोड़ने की कार्रवाई होगी। 

  • कई लोग यह महसूस कर रहे हैं कि सरकार द्वारा “राष्ट्रवाद” की बात की जा रही है, लेकिन असल में यह निर्णय राजनितिक दबावों, आर्थिक हितों और मीडिया की अपेक्षाओं से प्रेरित है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!