पत्नी की पढ़ाई के लिए बेची लाइब्रेरी, नौकरी पाने के लिए खुद को बताया कुवारी, और फिर...

Edited By Updated: 06 Sep, 2025 07:21 PM

wife sold library for education faked single for job left husband

हरियाणा के पलवल में 26 वर्षीय पीतम ने अपनी पत्नी पर दिल्ली पुलिस में नौकरी पाने के लिए शादीशुदा होने की जानकारी छिपाने का आरोप लगाया है। पीतम ने अपनी पत्नी की पढ़ाई के लिए लाइब्रेरी और जमीन बेच दी, लेकिन ट्रेनिंग खत्म होने के बाद वह मायके चली गई और...

नेशनल डेस्कः हरियाणा के पलवल में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी पर शादीशुदा होने की जानकारी छिपाकर दिल्ली पुलिस में नौकरी पाने का आरोप लगाया है। पति ने बताया कि पत्नी ने वेरिफिकेशन के दौरान खुद को अविवाहित बताया और ट्रेनिंग खत्म होने के बाद मायके चली गई, जिसके बाद वह तलाक के लिए दबाव और धमकियों का सामना कर रहा है। यह मामला उत्तर प्रदेश की चर्चित SDM ज्योति मौर्या केस से मिलता-जुलता है और अब कोर्ट में इसकी सुनवाई फरवरी 2026 में होगी।

पढ़ाई के लिए बेच दी लाइब्रेरी

साल 2021 में पीतम ने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक लाइब्रेरी शुरू की थी। इसी लाइब्रेरी में उनकी मुलाकात राजीव नगर की रहने वाली एक युवती से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और उन्होंने शादी का फैसला किया। पीतम ने अपने परिवार को भी इस रिश्ते की जानकारी दी। 4 जनवरी 2023 को दोनों ने बल्लभगढ़ के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद वे एक फ्लैट में साथ रहने लगे। इस दौरान पीतम की पत्नी ने दिल्ली पुलिस में भर्ती के लिए आवेदन किया। पीतम का कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी की पढ़ाई और तैयारी के लिए आर्थिक रूप से पूरा सहयोग किया। इसके लिए उन्हें अपनी लाइब्रेरी बेचनी पड़ी और जमीन का एक हिस्सा भी बेचना पड़ा। उन्होंने उसकी लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में भी मदद की।

तलाक के लिए बना रही दबाव

पीतम का आरोप है कि उनकी पत्नी ने दिल्ली पुलिस में भर्ती के दौरान वेरिफिकेशन प्रक्रिया में खुद को अविवाहित बताया, जबकि वे शादीशुदा थे। फरवरी 2024 में उन्हें ट्रेनिंग के लिए बुला लिया गया। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद फरवरी 2025 में वह सीधे अपने मायके चली गईं और पीतम से कोई संपर्क नहीं किया। जब पीतम अपनी पत्नी को लेने उनके मायके पहुंचे, तो ससुराल वालों ने सामाजिक तौर पर शादी को नकारते हुए बेटी को साथ भेजने से इनकार कर दिया। पीतम का कहना है कि उनकी पत्नी अब उनके साथ रहने से भी इनकार कर रही हैं और तलाक के लिए दबाव बना रही हैं। साथ ही, उन्हें धमकी भी दी जा रही है।

पीतम ने दर्ज करवाई शिकायत

पीतम ने इस धोखे को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC), नई दिल्ली और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को णदी है। उनका आरोप है कि उनकी पत्नी ने नौकरी पाने के लिए कानूनी दस्तावेजों में शादी की जानकारी छिपाई है, जो गंभीर अपराध है। पीतम ने पत्नी को वापस लाने के लिए कोर्ट में हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 9 (वैवाहिक सहवास की पुनर्स्थापना) के तहत याचिका दायर की है। इस मामले की सुनवाई फरवरी 2026 में होनी तय है।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!