कोरोनाः महाराष्ट्र में आज रात से 1 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां, सीएम उद्धव का ऐलान

Edited By rajesh kumar,Updated: 14 Apr, 2021 06:57 AM

will maharashtra lockdown

महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर बड़ी तेजी से दौड़ रही है। राज्य को संबोधित करते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना नियंत्रण से बाहर है और यहां के हालात बेहद डराने वाले हैं।

मुंबईःमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के दूसरे दौर के कहर को कड़ाई से रोकने के लिए उद्धव सरकार ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत बुधवार को आठ बजे से निषेधाज्ञा लागू करने की घोषणा की है। नए प्रतिबंध अगले 15 दिनों तक जारी रहेंगे। राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को नए प्रतिबंधों की घोषणा की। 

नए प्रतिबंधों से केवल आवश्यक सेवाओं को अलग रखा गया है तथा इस दौरान केवल सार्वजनिक परिवहनों को चलने की इजाजत होगी। इसके अलावा पेट्रोल पम्पों, सेबी से जुड़े वित्तीय संस्थानों तथा निर्माण गतिविधियों को काम करने की इजाजत दी जाएगी। इस दौरान होटलों एवं रेस्तरां को बंद रखने को कहा गया है लेकिन उन्हें खाना पैक कर घर भेजने और होम डिलीवरी करने की अनुमति है। ठाकरे ने आज शाम टेलीविजन पर अपने संबोधन में कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 60,000 से अधिक नये मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के दूसरे दौर ने राज्य के स्वास्थ्य ढांचे पर बहुत भारी दबाव बनाया है। 
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने सेवानिवृत्त एवं नए स्नातक स्वास्थ्यकर्मियों से कोरोना महामारी से लड़ने में सरकार की मदद करने की भी अपील की। ठाकरे ने कहा,‘‘मैं उन डॉक्टरों से हमारी मदद करने की अपील करता हूं जिन्होंने अभी-अभी स्नातक किया है। मैं इस लड़ाई को लड़ने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से अपील कर रहा हूं। मैं एनजीओ और अन्य संगठनों से इस लड़ाई को जीतने के लिए आगे आने का आग्रह कर रहा हूं। अभी के लिए राजनीति को अलग रखें। इस बार सभी एक साथ आएं, हम जीत सकते हैं।'' 
PunjabKesari
फिलहाल 970 इमारतें सील
कोरोना वायरस महामारी को लेकर मुंबई से थोड़ी राहत भरी खबर आई है। मुंबई में आज महामारी के 7898 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान कोरोना से 26 लोगों की मौत भी हो गई है। मुंबई में डबलिंग रेट 38 दिन है और फिलहाल 970 इमारतें सील हैं। 

अन्य राज्यों से हमें ऑक्सीजन लाने की इजाजत मिले
सिस्टम किसी भी वक्त क्रैश कर सकता है। हम मौत की एक भी डिटेल छिपा नहीं रहे हैं। हमने पीएम मोदी के साथ बैठक में अपील की। हमने कारखाने और अन्य उद्योग से विनती की है कि वो हमें ऑक्सीजन दें। वहां से ऑक्सीजन मिल रही है। लेकिन अन्य राज्यों से हमें ऑक्सीजन लाने की इजाजत मिले। ठाकरे ने कहा कि अब कड़े फैसले लेने का समय आ गया है। मैं लॉकडाउन की बात नहीं कर रहा हूं लेकिन कुछ पाबंदियां जरूरी है. रोजी रोटी जरूरी है। जान बचाना आज सबसे बड़ा मुद्दा है। 

महाराष्ट्र में धारा 144 लागू

  • आज रात 8 बजे से ब्रेक द चेन मुहिम शुरू।
  • जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकलें।
  • जरूरी सेवा को छोड़कर बाकी सारे दफ्तर बंद रहेंगे।
  • अगले 15 दिन तक संचार बंदी लागू।
  • मीडियाकर्मियों को इजाजत रहेगी।
  • महाराष्ट्र में धारा 144 लागू।
  • पूरे राज्य में आने जाने पर पाबंदी रहेगी।
  • आज रात 8 बजे से नए नई गाइंडलाइन जारी रहेगी।
  • बैंक मे कामकाज जारी रहेगा।
  • लोकल और बस सेवाएं नहीं होंगी बंद।
  • ई कॉमर्स सेवा, पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। 


तीन महीने का मुफ्त राशन, मजदूरों को 1500 रुपए की मदद

  • राशन कॉर्ड धारकों को तीन महीने का मुफ्त राशन।
  • 12 लाख मजदूरों को 1500 रुपए की मदद।
  • रिक्शावालों को 1500 रुपए की मदद।
  • करीब साढ़ें 5 हजार करोड़ की आर्थिक पैकेज।
  • रजिस्टर्ड फेरीवलों को आर्थिक मदद देंगे।
  • आदिवासियों को 2 हजार रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान। 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!