क्या iPhone 15 Pro को टक्कर देगा Samsung का यह नया फोन ?, मिलेंगे यह दमदार फीचर

Edited By Mahima,Updated: 18 Jan, 2024 12:20 PM

will this new samsung phone compete with iphone 15 pro

Samsung ने बुधवार की देर रात को Galaxy Unpacked इवेंट का आयोजन किया और अपने फ्लैगशिप सीरीज Samsung Galaxy S24 का पर्दा उठाया। इस सीरीज का शीर्षक Samsung Galaxy S24 Ultra है, जिसमें कई शानदार फीचर्स और एक शानदार कैमरा सेटअप है।

नेशनल डेस्क: Samsung ने बुधवार की देर रात को Galaxy Unpacked इवेंट का आयोजन किया और अपने फ्लैगशिप सीरीज Samsung Galaxy S24 का पर्दा उठाया। इस सीरीज का शीर्षक Samsung Galaxy S24 Ultra है, जिसमें कई शानदार फीचर्स और एक शानदार कैमरा सेटअप है। 
 

क्या है इसकी विशेषताएँ
1. डिस्प्ले: Samsung Galaxy S24 Ultra में 6.8-inch Quad HD+ Dynamic AMOLED 2X Infinity-O डिस्प्ले है, जिसमें 1-120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट्स और पीक ब्राइटनेस 2600 Nits है।

2. ड्यूरेबिलिटी: इसमें Corning Gorilla Armor का यूज़ हुआ है, जो फोन की ड्यूरेबिलिटी बढ़ाता है, और रिफ्लेक्शन को 75% तक कम करता है।

PunjabKesari

3. प्रोसेसर: नए Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 3.4GHz है। Vapor Chamber Cooling सिस्टम भी है, जो बेहतर ताप नियंत्रण करता है।

4. बिल्ड क्वालिटी: टाइटेनियम फ्रेम का यूज़ करके बॉडी को 8.6mm स्लिम बनाया गया है और बैटरी में 50% रिसाइकल कोबाल्ड युज किया है।

5. कैमरा सेटअप: इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा वाइड लेंस (120-degree फील्ड व्यू कैप्चर कर सकता है), 10MP टेलीफोटो लेंस, और 50MP पेरिस्कोप लेंस है, जो 100x digital zoom का समर्थन करता है।  इसमें एक 3D ToF सेंसर भी मिलेगा। इसके अलावा इस हैंडसेट में 12-megapixel का फ्रंट कैमरा दिया है। इसके साथ ही इसमें लार्ज पिक्सल साइज सेंसर है, जो 1.4 μm का है। इससे कम रोशनी में भी ज्यादा लाइट कैप्च कर सकती है। 
 

 

6. सॉफ्टवेयर: Android 14 और One UI 6.1 के साथ आता है और सैमसंग ने नए AI फीचर्स को भी पेश किया है। इसमें 7 जनरेशन तक का OS अपडेट मिलेगा और सात साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। इस हैंडसेट में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है।

PunjabKesari

सैमसंग के इस फोन के लिए कंपनी ने नए AI फीचर का ऐलान किया है। रियल टाइम ट्रांसलेशन फीचर वाले इस हैंडसेट में IP68 रेटिंग दी गई है। स्पीकर की बात करें तो स्पीकर में 100 % रेयर अर्थ एलीमेंट और 40 % रिसाइकिल स्टील का यूज़ किया गया है। साथ ही  Galaxy S24 के पैकेजिंग बॉक्स को 100 रिसाइकल पेपर मैटेरियल से तैयार किया गया है। Samsung Galaxy S24 Ultra की इस प्रकार की शानदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ, इसे एक उच्च-स्तरीया फ्लैगशिप स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया गया है।
 



 

 






 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!