गरीब व्यक्तियों को दिया स्वास्थ्य बीमा रूपी कवच

Edited By Updated: 08 Jun, 2023 08:22 PM

worker s salary discrepancy will be removed

गरीब व्यक्तियों को दिया स्वास्थ्य बीमा रूपी कवच


 चंडीगढ़ 8 जून -  (अर्चना सेठी) हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में   सरकार सबका साथ-सबका विकास एवं अंत्योदय की सोच के साथ प्रदेश को निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर कर रही है। प्रदेश में बिना भेदभाव के सभी क्षेत्रों में एक समान विकास कार्य किये जा रहे है। गरीब व्यक्तियों को आयुष्मान भारत एवं चिरायु हरियाणा के तहत 5 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा का तोहफा देकर यह सुनिश्चित किया है कि धन के अभाव में किसी भी गरीब व्यक्ति की जान न जाये।

सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल रोहतक के गुरुनानकपुरा में 45 करोड़ 27 लाख रुपये की लागत से विभिन्न 5 विकास कार्यों के शिलान्यास के उपरांत उपस्थितगण को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा भी जनकल्याण की दिशा में अनेक कदम उठाये गए है। जम्मू एवं कश्मीर से धारा 370 समाप्त करना बड़ी उपलब्धि है। आज देश का विश्व में गौरव बढ़ा है।


हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने रोहतक के गुरू नानकपुरा में बरसाती पानी के डिस्पोजल व राहड़ जोहड़ के जीर्णाेद्घार व अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इन विकास कार्यों पर 45 करोड़ 27 लाख रूपए की राशि खर्च की जाएगी। इससे शहर की 8 कालोनियों के नागरिक लाभान्वित होंगे। यह विकास कार्य 31 मई 2025 तक पूर्ण किए जाएंगे।


प्रदेश के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कार्यक्रम के उपरांत प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर समय चुनाव के लिए तैयार रहती है। पार्टी के कार्यकर्ता निरंतर लोगों के बीच में रहकर पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार कर रहे है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार तथा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसानों के हित में निरंतर फैसले ले रहे है। केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्यों में बढ़ोतरी कर किसानों के कल्याण की दिशा में कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा एवं जजपा का गठबंधन मजबूत है तथा सरकार मजबूती से प्रदेश को उन्नति के पथ पर अग्रसर कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!