YouTube से होगी लाखों की कमाई! जानें 1 मिलियन व्यूज पर कितना पैसा कमा सकते हैं आप

Edited By Updated: 04 Sep, 2025 04:26 PM

you can earn millions from youtube how much money you get for 1 million views

आज के समय में YouTube सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि लाखों रुपये कमाने का एक बड़ा जरिया बन गया है। डॉक्टर से लेकर कोच तक हर क्षेत्र के लोग YouTube पर आकर अपना कंटेंट शेयर कर रहे हैं। अगर आप भी YouTube चैनल शुरू करने की सोच रहे हैं तो यह जानना...

नेशनल डेस्क। आज के समय में YouTube सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि लाखों रुपये कमाने का एक बड़ा जरिया बन गया है। डॉक्टर से लेकर कोच तक हर क्षेत्र के लोग YouTube पर आकर अपना कंटेंट शेयर कर रहे हैं। अगर आप भी YouTube चैनल शुरू करने की सोच रहे हैं तो यह जानना जरूरी है कि इस प्लेटफॉर्म पर कमाई कैसे होती है और 1 मिलियन (10 लाख) व्यूज पर आपको कितने पैसे मिल सकते हैं।

1 मिलियन व्यूज पर कितनी कमाई होती है?

YouTube पर 1 मिलियन व्यूज आने पर कमाई की कोई तय रकम नहीं है। यह कई चीजों पर निर्भर करती है:

कंटेंट और कैटेगरी: आपके वीडियो का टॉपिक क्या है यह बहुत मायने रखता है। गेमिंग, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी जैसी कैटेगरी में कमाई ज्यादा होती है जबकि म्यूजिक या एंटरटेनमेंट जैसे क्षेत्रों में कमाई कम हो सकती है।

विज्ञापन दर (CPM): YouTube पर कमाई का मुख्य जरिया विज्ञापन (Ads) हैं। CPM (Cost Per Mille) का मतलब है कि आपके वीडियो पर 1,000 विज्ञापन इंप्रेशन के लिए विज्ञापनदाता कितना पैसा देता है। भारत में यह दर आमतौर पर ₹42 से ₹170 तक होती है जबकि विकसित देशों में यह काफी ज्यादा होती है।

यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट थी पत्नी, पति कर रहा था जबरन मांग, इनकार करने पर पार की हदें और फिर जो सामने आया...

दर्शकों की लोकेशन: अगर आपके वीडियो को अमेरिका, इंग्लैंड या अन्य विकसित देशों के लोग ज्यादा देखते हैं तो आपकी कमाई भी ज्यादा होगी।

दर्शकों का व्यवहार: अगर दर्शक किसी विज्ञापन को पूरा देखते हैं या उस पर क्लिक करते हैं तो भी क्रिएटर्स को ज्यादा फायदा होता है।

औसत कमाई का गणित

भारत में आमतौर पर एक मिलियन व्यूज पर एक क्रिएटर ₹10,000 से ₹50,000 तक कमा सकता है। यह रकम आपके कंटेंट और बाकी चीजों पर निर्भर करती है। इसके अलावा यूट्यूबर्स स्पॉन्सरशिप, ब्रांड प्रमोशन और एफिलिएट मार्केटिंग जैसे तरीकों से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

इसलिए अगर आप हाई-क्वालिटी कंटेंट बनाते हैं तो आपके लिए YouTube पर फेमस होने के साथ-साथ अच्छा पैसा कमाना भी संभव है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!