Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 May, 2025 05:02 PM

हरियाणा की चर्चित ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हाल ही में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया पर 'ट्रैवल विद जो (Travel With Joe)' नाम से सक्रिय ज्योति के खिलाफ कार्रवाई के बाद उसकी कमाई और नेटवर्थ को लेकर चर्चाएं...
बिजनेस डेस्कः हरियाणा की चर्चित ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हाल ही में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया पर 'ट्रैवल विद जो (Travel With Joe)' नाम से सक्रिय ज्योति के खिलाफ कार्रवाई के बाद उसकी कमाई और नेटवर्थ को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
ज्योति के यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.31 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उसकी लोकप्रियता के चलते ब्रांड्स और ट्रैवल कंपनियों से उन्हें लगातार स्पॉन्सरशिप मिलती थीं।
कमाई के स्रोत: यूट्यूब और ब्रांड डील्स
- ज्योति की आय मुख्य रूप से यूट्यूब वीडियो और ब्रांड स्पॉन्सरशिप से होती थी।
- अनुमान के मुताबिक, यूट्यूब पर 5 लाख मंथली व्यूज से वह ₹40,000 से ₹1.2 लाख तक कमा लेती होंगी
- ब्रांड डील्स से उन्हें प्रति पोस्ट ₹20,000 से ₹50,000 तक की आमदनी होती थी।
- अगर वह महीने में 2-3 ब्रांड डील्स करती थीं, तो कुल मासिक कमाई ₹1.5 लाख तक कमा लेती होंगी।
कितनी है ज्योति मल्होत्रा की नेटवर्थ?
एक्सपर्ट्स के अनुमान के अनुसार,
- उसकी कुल अनुमानित नेटवर्थ ₹15 लाख से ₹40 लाख के बीच है।
- अगर उन्होंने बीते तीन सालों में 50% बचत की हो, तो उसकी बचत लगभग ₹25-30 लाख हो सकती है।
- हालांकि ट्रैवल व्लॉगिंग में यात्रा, कैमरा इक्विपमेंट, एडिटिंग और मार्केटिंग जैसे खर्चे भी काफी होते हैं।
गिरफ्तारी का असर
जासूसी के आरोपों के चलते उसकी डिजिटल छवि और आय पर असर पड़ना तय है। ब्रांड्स और यूट्यूब से होने वाली कमाई पर तत्काल प्रभाव पड़ सकता है और आगे की जांच उसकी प्रोफेशनल गतिविधियों को भी रोक सकती है।