बांग्लादेश के बदले सुरः यूनुस बोले-'विमान हादसे में भारत बना संकटमोचक, आपका दिल से शुक्रिया’

Edited By Updated: 28 Jul, 2025 12:33 PM

yunus thanks india global teams for treating dhaka plane crash victims

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार प्रो. मोहम्मद यूनुस  इन दिनों अपनी बदली-बदली छवि को लेकर चर्चा में हैं। यूनुस ने  ढाका विमान हादसे  के घायलों के इलाज में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय डॉक्टरों ...

Dhaka: बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार प्रो. मोहम्मद यूनुस  इन दिनों अपनी बदली-बदली छवि को लेकर चर्चा में हैं। यूनुस ने  ढाका विमान हादसे  के घायलों के इलाज में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय डॉक्टरों और नर्सों  के प्रति दिल से धन्यवाद जताया है। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में भारत समेत कई देशों के चिकित्सा विशेषज्ञों ने जो सेवा भावना दिखाई, वह बांग्लादेश कभी नहीं भूलेगा। पिछले हफ्ते ढाका एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा हुआ था। इस दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हुए थे। घायलों को बचाने और तुरंत इलाज मुहैया कराने के लिए बांग्लादेश ने भारत, चीन और सिंगापुर समेत कई पड़ोसी देशों से मदद मांगी थी।

ये भी पढ़ेंः- पाकिस्तान में हिंदू टिकटॉकर को शादी से इंकार पड़ा भारी,  घर में संदिग्ध हालात में मिली लाश

भारत से गए डॉक्टरों और नर्सों की टीम ने 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं दीं और कई लोगों की जान बचाई। मुख्य सलाहकार यूनुस ने रविवार को 12 चिकित्सकों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और सभी स्वास्थ्यकर्मियों को धन्यवाद दिया। यूनुस ने कहा-"डॉक्टरों की कोई सीमा नहीं होती। आप सबने दिल से सेवा की है। भारत के डॉक्टर्स और नर्सों ने जिस तत्परता से काम किया, उसके लिए हम दिल से शुक्रगुजार हैं।" मोहम्मद यूनुस ने इस मौके पर भारत, चीन और सिंगापुर से स्वास्थ्य सेवा, मेडिकल रिसर्च और शिक्षा के क्षेत्र में दीर्घकालिक साझेदारी  बढ़ाने की भी अपील की।

ये भी पढ़ेंः-  ट्रंप का मास्टरस्ट्रोकः अमेरिका ने EU से की सबसे बड़ी ऐतिहासिक डील, यूरोप पर बढ़ाया टैक्स

उन्होंने कहा कि ऐसे संकट में पड़ोसी देश साथ आते हैं, तो यह क्षेत्रीय भाईचारे को और मजबूत करता है। चिकित्सा सलाहकार  नासिर उद्दीन ने भी कहा कि डॉक्टर किसी एक देश के नहीं होते, उनका धर्म सिर्फ मरीज की सेवा करना होता है। उन्होंने इस मिशन में जुटे हर देश के स्वास्थ्यकर्मियों की हौसला अफजाई की। गौरतलब है कि मोहम्मद यूनुस हाल के महीनों में बांग्लादेश में कई नीतिगत फैसलों को लेकर चर्चा में रहे हैं। उन पर विपक्ष कई बार आरोप लगाता रहा है कि वो अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत से दूरी बनाने की कोशिश करते हैं। लेकिन ढाका हादसे में भारत के प्रति यूनुस का यह खुला आभार बांग्लादेश में नई कूटनीतिक दिशा की तरफ इशारा कर रहा है।

ये भी पढ़ेंः- सनकी किंग की बहन ने द. कोरिया का शांति प्रस्ताव ठुकराया, कहा-फोकस सिर्फ रूस पर
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!