हवाई उड़ान के दौरान महिला ने की हैरान करने वाली हरकत, उतरते ही हुई गिरफ्तार

Edited By Updated: 04 Jun, 2025 02:44 PM

a woman did a shocking act during an air flight

अमेरिका की एक फ्लाइट में ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सभी यात्रियों को दहला दिया। मैरीलैंड की रहने वाली 46 वर्षीय महिला क्रिस्टी क्रैम्पटन पर आरोप है कि उसने हवाई यात्रा के दौरान एक मासूम बच्चे के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसका सिर प्लेन की...

नेशनल डेस्क: अमेरिका की एक फ्लाइट में ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सभी यात्रियों को दहला दिया। मैरीलैंड की रहने वाली 46 वर्षीय महिला क्रिस्टी क्रैम्पटन पर आरोप है कि उसने हवाई यात्रा के दौरान एक मासूम बच्चे के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसका सिर प्लेन की खिड़की से भी दे मारा। यह घटना इतनी भयावह थी कि प्लेन के लैंड करते ही महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना उस समय हुई जब फ्लाइट डिज्नी वर्ल्ड से वापसी कर रही थी। उस दौरान प्लेन में सवार महिला क्रिस्टी क्रैम्पटन ने एक छोटे बच्चे को इस कदर पीटा कि आसपास बैठे लोग सन्न रह गए। महिला ने पहले बच्चे का फोन छीना और फिर अचानक उस पर हमला बोल दिया। वह उसे लगातार पीटती रही और गालियां भी देती रही।

बच्चे की गलती या महिला का मानसिक संतुलन?

जब पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो उसने कहा कि बच्चे ने उसे ‘मोटी’ और ‘मिस पिगी’ कहकर चिढ़ाया था, जिससे वह गुस्से में आ गई। हालांकि चश्मदीदों का कहना है कि बच्चा बहुत छोटा और असहाय था और महिला को बात संभालनी चाहिए थी, न कि उसका इस तरह से शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करना चाहिए था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला ने बच्चे को पहले मुक्के से मारा फिर पानी की बोतल से तब तक पीटा जब तक वह दर्द से कराहने नहीं लगा। इसके बाद महिला ने बच्चे का सिर प्लेन की खिड़की से दे मारा। यह पूरी घटना महज कुछ मिनटों में घट गई लेकिन इसका असर पूरे विमान में महसूस किया गया।

चश्मदीदों ने बताया ‘क्रूरता की हद’

फ्लाइट में मौजूद अन्य यात्रियों ने कहा कि यह पूरी घटना बहुत डरावनी और रोंगटे खड़े कर देने वाली थी। उन्होंने बताया कि महिला बच्चे को सुधारने की कोशिश नहीं कर रही थी बल्कि वह जानबूझकर उसे गालियां दे रही थी और बुरी तरह पीट रही थी। जैसे ही विमान लैंड हुआ, एयरपोर्ट अधिकारियों ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। उसे 10,000 डॉलर (करीब साढ़े 8 लाख रुपये) के बॉन्ड पर जमानत तो मिल गई है लेकिन उस पर कई गंभीर आपराधिक धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस अब महिला की मानसिक स्थिति की भी जांच कर रही है।

क्या हवाई सफर अब सुरक्षित है?

यह कोई अकेला मामला नहीं है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार 2025 में अब तक यात्रियों के असामान्य व्यवहार के 637 मामले सामने आ चुके हैं। यानी हर हफ्ते दर्जनों बार यात्रियों के हिंसक या असामान्य रवैये की वजह से उड़ानों की शांति भंग हो रही है।

मेमोरियल डे पर एक और हादसा

इसी साल मेमोरियल डे वीकेंड पर एक और भयावह मामला सामने आया था जब एक मानसिक रूप से असंतुलित व्यक्ति ने ह्यूस्टन जा रही फ्लाइट में इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की। पायलट को मजबूरी में फ्लाइट को वापस लौटाना पड़ा। ये घटनाएं बताती हैं कि फ्लाइट में मानसिक संतुलन खो देने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है जो सभी यात्रियों के लिए खतरा बन सकते हैं।

 

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!