सतगुरु ट्रैवल के सभी वैश्विक कार्यालयों में  ‘कर्मचारी- पहले’ संस्कृति को प्राथमिकता

Edited By Updated: 31 Dec, 2025 11:39 PM

satguru travel prioritizes employee first culture across all global offices

यात्री सुविधाओं और जॉब क्रिएशन में पावरहाउस बना सतगुरु ट्रैवल सतगुरु ट्रैवल के 2,500 प्रोफेशनल्स लोगों की यात्राओं को बना रहे अविस्मरणीय

(वेब डेस्क): दुनिया के सबसे बड़े रोजगार सृजन करने वाले क्षेत्रों में शामिल ट्रैवल और टूरिज्म इंडस्ट्री में सतगुरु ट्रैवल ने खुद को एक सशक्त ‘कर्मचारी- पहले’ संगठन के रूप में स्थापित किया है, जहाँ कर्मचारियों की भलाई को सस्टेनेबल ग्रोथ और बेहतर कस्टमर अनुभव की नींव माना जाता है। दुबई मुख्यालय वाला सतगुरु ट्रैवल ग्रुप अपने सभी वैश्विक बाजारों में स्थानीय एचआर फ्रेमवर्क, श्रम कानूनों और कर्मचारी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करता है, जिससे नैतिक संचालन और रेगुलेटरी कंप्लायंस सुनिश्चित हो सके।

आज सतगुरु ट्रैवल का लगभग 2,500 प्रोफेशनल्स का ग्लोबल वर्कफोर्स है, जिसमें 50 प्रतिशत से अधिक कर्मचारी अफ्रीका में कार्यरत हैं, जबकि शेष एशिया, यूरोप और अमेरिका के कार्यालयों से संचालन करते हैं। 78 देशों में फैली 133 स्वयं की शाखाओं के माध्यम से, कंपनी 60 से अधिक देशों में यात्रियों को एंड-टू-एंड ट्रैवल सेवाएं प्रदान करती है, जो इसके मजबूत ऑपरेशनल और कंप्लायंस फ्रेमवर्क को दर्शाता है।

सतगुरु ट्रैवल के चेयरमैन श्री अनिल चंदीरानी कहते हैं, “ट्रैवल और टूरिज्म मूल रूप से एक जन-केंद्रित उद्योग है। हम जहां भी काम करते हैं, वहां के श्रम कानूनों और दिशानिर्देशों का पूर्ण पालन करते हैं। हमारा मानना है कि संतुष्ट और प्रेरित कर्मचारी ही उत्कृष्ट कस्टमर सर्विस की बुनियाद होते हैं। कर्मचारी कल्याण, ट्रेनिंग और ग्लोबल एक्सपोज़र में हमारे निवेश का सीधा असर हमारी परफॉर्मेंस और यात्रियों के भरोसे में दिखाई देता है।”

श्री अनिल चंदीरानी आगे कहा, “हमारे कर्मचारी हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं। उनकी प्रतिबद्धता और सेवा उत्कृष्टता ही हमें अलग-अलग वैश्विक बाजारों में विश्वसनीय ट्रैवल अनुभव देने में सक्षम बनाती है।”

सतगुरु ट्रैवल भविष्य के लिए तैयार वर्कफोर्स के निर्माण हेतु कर्मचारी सुविधाओं में लगातार निवेश कर रहा है। इनमें हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस, परफॉर्मेंस-लिंक्ड इंसेंटिव, सालाना अवकाश नीति, स्ट्रक्चर्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम, इंटरनेशनल एक्सपोज़र, ऑफिस ट्रांसपोर्ट और भोजन सुविधाएं शामिल हैं। कंपनी की नीतियां कर्मचारियों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित हैं, जिनमें हेल्थ और वेलनेस सपोर्ट, वित्तीय लाभ, प्रोफेशनल स्किल डेवलपमेंट, प्रोग्रेसिव लीव पॉलिसी और सुरक्षित कार्य वातावरण प्रमुख हैं, जो ट्रैवल इंडस्ट्री में इस स्तर पर कम ही देखने को मिलते हैं।

सतगुरु ट्रैवल के चीफ कमर्शियल ऑफिसर श्री नीलेश ठक्कर के अनुसार, “जब कर्मचारी खुद को सुरक्षित, मूल्यवान और समर्थ महसूस करते हैं, तो वे ग्राहकों के लिए अतिरिक्त प्रयास करते हैं। यही हमारी सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धी ताकत है।”

वर्ल्ड ट्रैवल एंड टूरिज्म काउंसिल (WTTC) के आंकड़ों का उल्लेख करते हुए, कंपनी बताती है कि 2024 में इस सेक्टर ने वैश्विक स्तर पर 357 मिलियन नौकरियां सृजित कीं और आने वाले वर्षों में यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है, जो प्रतिभा में निवेश की आवश्यकता को और भी महत्वपूर्ण बनाता है।

सतगुरु ट्रैवल के ग्लोबल हेड, ब्रांड और मार्कॉम, चार्ली मोहन ने कहा कि कंपनी की लगातार ग्रोथ, खासकर अफ्रीकी महाद्वीप में, उसकी ‘कर्मचारी- पहले’ रखने की फिलॉसफी से गहराई से जुड़ी हुई है। उन्होंने आगे कहा, "अपने विस्तार के केंद्र में कर्मचारियों को रखकर, हमने अपने ब्रांड की मौजूदगी को मज़बूत किया है, साथ ही यह भी पक्का किया है कि हमारी टीमों को ऐसे कल्चर का फायदा मिले जो भलाई, विकास और अच्छे फायदों को प्राथमिकता देता है।"

मानव-केंद्रित (Human Driven) इस इंडस्ट्री सतगुरु ट्रैवल अपने कर्मचारियों के माध्यम से हर यात्रा को यादगार अनुभव में बदलता है |  कर्मचारियों पर केंद्रित दृष्टिकोण सतगुरु ट्रैवल को ग्लोबल जॉब क्रिएशन और कस्टमर एक्सीलेंस का एक मजबूत उदाहरण बनाता है।

सतगुरु ट्रैवल के बारे में:
चेयरमैन, श्री अनिल चंदीरानी के कुशल नेतृत्व में 1989 में स्थापित, सतगुरु ट्रैवल ग्रुप एक साधारण ट्रैवल मैनेजमेंट फर्म से एक प्रमुख ग्लोबल ट्रैवल एंटरप्राइज के रूप में विकसित हुआ है। रवांडा में स्थापित सतगुरु ट्रैवल का मुख्यालय अब दुबई में है। यह ग्रुप कॉर्पोरेट और लीजर (छुट्टियां) ट्रैवल सर्विसेज का एक व्यापक पोर्टफोलियो प्रदान करता है, जिसमें एंड-टू-एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, वीज़ा सहायता, उड़ानें, होटल, कार किराए पर लेना और मरीन और ऑफशोर सेक्टर्स के लिए विशेष लॉजिस्टिक्स सल्यूशंस शामिल हैं।

अफ्रीका, एशिया, यूरोप सहित 80 से अधिक देशों में फैले संचालन के साथ, सतगुरु ट्रैवल एक मजबूत वैश्विक नेटवर्क को गहरी स्थानीय विशेषज्ञता के साथ जोड़ता है। एडवांस्ड, यूज़र-फ्रेंडली ऑनलाइन बुकिंग टूल और टेक्नोल़ॉजी प्लेटफार्मों का लाभ उठाते हुए, कंपनी लागत दक्षता, ग्राहक संतुष्टि, सुरक्षा और यादगार यात्रा अनुभवों पर जोर देते हुए परिष्कृत, परिणाम-उन्मुख और कस्टम-मेड ट्रैवल सल्यूशन प्रदान करती है जो ग्राहकों की जरूरतों के साथ रणनीतिक रूप से जुड़े होते हैं।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!