Edited By ,Updated: 22 Apr, 2015 02:04 AM

रेल मंत्रालय द्वारा रेल यात्रियों के जान-माल की पुख्ता सुरक्षा के अनेक दावे किए जाते हैं व लगभग हर रेलगाड़ी के साथ...
अमृतसर(उप्पल): रेल मंत्रालय द्वारा रेल यात्रियों के जान-माल की पुख्ता सुरक्षा के अनेक दावे किए जाते हैं व लगभग हर रेलगाड़ी के साथ आर.पी.एफ. व जी.आर.पी. के पुलिस कर्मचारी यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं परन्तु इसके बावजूद रेल गाडिय़ों रेल यात्रियों का सामान चोरी होने के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है।
गुरु नगरी के मॉडल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-एक पर खड़ी रेलगाड़ी में से एक विदेशी नागरिक का सामान चोरी हो जाना रेलवे प्रशासन व पुलिस विभाग की चौकसी पर प्रश्रचिन्ह लगा गया है। जानकारी के अुनसार अमृतसर से हरिद्वार जाने वाली हरिद्वार एक्सप्रैस रेलगाड़ी के डिब्बा नंबर एस-1 की सीट नंबर-22 को सन याहू निवासी दानियां सिटी, चीन द्वारा रिजर्व करवाया गया था। उक्त रेलगाड़ी रेलवे प्लेटफार्म से अभी चली भी नहीं थी कि इससे पहले ही किसी अज्ञात व्यक्ति ने उक्त चीनी नागरिक का बैग चोरी कर लिया।
जानकारी के अनुसार चोरी किए गए बैगमें 2,000 अमरीकी डॉलर, 220 युआन, भारतीय करंसी 400 रुपए के अलावा पासपोर्ट, कैमरा व बैंक की पासबुक आदि थे। इस संदर्भ में राजकीय रेलवे पुलिस के अधिकारी से संपर्क करने पर उसने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।