दिल्ली में घना कोहरे का कहर! कई फ्लाइटें देर से उड़ीं, 100 से ज्यादा ट्रेनें घंटों लेट, यहां देखें पूरी लिस्ट

Edited By Updated: 29 Dec, 2025 11:12 AM

several flights delayed over 100 trains running hours behind schedule see the

सोमवार सुबह राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। सुबह करीब 9:40 बजे तक हालात ऐसे रहे कि धूप नजर नहीं आई और विजिबिलिटी बेहद खराब बनी रही। घने कोहरे और जहरीली धुंध के कारण हवाई और रेल यातायात दोनों पर...

नेशनल डेस्क: सोमवार सुबह राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। सुबह करीब 9:40 बजे तक हालात ऐसे रहे कि धूप नजर नहीं आई और विजिबिलिटी बेहद खराब बनी रही। घने कोहरे और जहरीली धुंध के कारण हवाई और रेल यातायात दोनों पर असर पड़ा है। इतना ही नहीं, देश की अलग-अलग जगहों से दिल्ली आने वाली 100 से ज्यादा ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं। इनमें कुछ ट्रेनें ऐसी भी हैं, जो 10-10 घंटे से ज्यादा की देरी से चल रही हैं। इसके अलावा, कुछ ट्रेनों को डायवर्टेड रूट से चलाया जा रहा है।

फ्लाइट्स पर असर, यात्रियों को परेशानी
खराब विजिबिलिटी की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से संचालित होने वाली कई फ्लाइट्स देरी से उड़ान भर रही हैं। स्थिति को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। मंत्रालय ने कहा है कि उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे के चलते फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हो सकता है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरलाइंस के आधिकारिक अपडेट पर नजर रखें, एयरपोर्ट समय से पहले पहुंचें और अपनी यात्रा की योजना उसी अनुसार बनाएं।

PunjabKesari

जहरीली धुंध से बिगड़ी हवा की हालत
दिल्ली में घने कोहरे के साथ-साथ प्रदूषण भी गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। शहर के ऊपर जहरीली धुंध की मोटी परत छाई हुई है, जिससे विजिबिलिटी और ज्यादा कम हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 459 दर्ज किया गया है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।


PunjabKesari
100 से ज्यादा ट्रेनें लेट, प्रीमियम ट्रेनें भी प्रभावित
कोहरे का असर रेल सेवाओं पर भी साफ दिखाई दे रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों से दिल्ली आने वाली 100 से ज्यादा ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं। कुछ ट्रेनें 10 घंटे से ज्यादा लेट बताई जा रही हैं, जबकि कई ट्रेनों को डायवर्टेड रूट से चलाया गया है। देरी से चलने वाली ट्रेनों में वंदे भारत एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी शामिल हैं। इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


PunjabKesari

कहां से मिलेगी ट्रेन की जानकारी
लेट या डायवर्ट की गई ट्रेनों की ताजा जानकारी के लिए यात्री रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मौसम को देखते हुए यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट या ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक करें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!