Edited By ,Updated: 02 May, 2015 08:08 PM

छेड़छाड़ के बाद पंजाब में सत्तारूढ बादल परिवार की बस से फेंके जाने से जिस लड़की की मौत हो गई उसके पिता ने अपने और अपने...
मोगा: छेड़छाड़ के बाद पंजाब में सत्तारूढ बादल परिवार की बस से फेंके जाने से जिस लड़की की मौत हो गई उसके पिता ने अपने और अपने परिवार को जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है।
पीड़िता के पिता ने आज यहां कहा ‘‘ मेरे बेटे समेत मुझे जान का खतरा है लिहाजा हमें सुरक्षा दी जाय। हमारे परिवार के किसी भी सदस्य को किसी तरह के नुकसान को ध्यान में रखते हुए हमें लिखित आश्वासन दिया जाय।’’ उन्होंने उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल के खिलाफ मामला दर्ज करने तथा ऑर्बिट एवियेशन की उस बस का परमिट रद्द करने की भी मांग की जिसमें यह घटना घटी। उन्होंने कहा , ‘‘ये बसेें नहीं चलनी चाहिए। बस चालकों के खिलाफ जांच होनी चाहिये।’’ लड़की के अंतिम संस्कार से कल उनके परिजनों ने इंकार करते हुए वाहन के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।