प्रोजेक्टों को तेज़ी से मुकम्मल करने के निर्देश

Edited By Updated: 24 Nov, 2023 07:51 PM

instructions to complete projects quickly

प्रोजेक्टों को तेज़ी से मुकम्मल करने के निर्देश


चंडीगढ़, 24 नवंबरः(अर्चना सेठी) लोकल बॉडीज मंत्री बलकार सिंह द्वारा विभाग के मुख्यालय के अधिकारियों और नगर निगम फगवाड़ा, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना और पटियाला के कमीशनरों के साथ शुक्रवार को म्युनिसिपल भवन सैक्टर- 35 चंडीगढ़ में समीक्षा मीटिंग करते हुए विभिन्न स्कीमों के अधीन चल रहे प्रोजेक्टों को तेज़ी से मुकम्मल करने के निर्देश दिए हैं।

 


लोकल बॉडीज मंत्री ने अधिकारियों को सख़्त शब्दों में कहा कि राज्य के शहरों का योजनाबद्ध विकास करना यकीनी बनाया जाये। इसके साथ ही शहरी स्थानीय संस्थाओं में साफ़ सफ़ाई का पूरा ध्यान रखा जाये। उन्होंने अधिकारियों से शहरी स्थानीय संस्थाओं के अमरूत स्कीम के अधीन, स्वच्छ भारत मिशन, पंजाब शहरी सुधार वातावरण प्रोग्राम फेज़ 1, 2 और 3 के अधीन विकास कामों की ताज़ा स्थिति का जायज़ा लिया और अधिकारियों को कहा कि जिन मद्दों में अनुप्रयुक्त फंडज पैंडिंग हैं, उनको दी गई गाइडलाईनज़ अनुसार लोगों की भलाई के लिए विकास कामों पर ख़र्च किया जाए।

 

बलकार सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन के अधीन शहरी स्थानीय इकाईयों को कूड़ा मुक्त बनाने संबंधी अवशेष का वैज्ञानिक ढंग से निपटारा करने, वेस्ट वाटर मैनेजमेंट, पैंडिंग बिलडिंग प्लान और प्लाटों को नियमित करने संबंधी अलग-अलग कामों/ मुद्दों संबंधी विस्तृत चर्चा की गई।


कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि अपने हलके के विधायकों से संबंधित विकास कामों की पूरी जानकारी सांझा करें, जिससे राज्य निवासियों की ज़रूरत अनुसार विकास कार्य करवाए जा सकें। इसके इलावा उन्होंने कहा कि विकास कार्यों संबंधी स्कीमों को समय पर लागू किया जाए और पैसे का सही इस्तेमाल किया जाए।


मंत्री ने अधिकारियों से अपील की कि वह पूरी लगन के साथ और आपसी सहयोग से काम करना यकीनी बनाएं। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार राज्य निवासियों को भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन मुहैया करवाना चाहती है। इसलिए यदि कोई व्यक्ति भ्रष्टाचार में संलिप्त पाया जाता है तो उसको बख़्शा नहीं जाएगा।


मीटिंग में स्थानीय निकाय विभाग के सचिव अजोए शर्मा, पीएमआईडीसी के सीईओ दीप्ति उप्पल, स्थानीय निकाय विभाग के डायरैक्टर उमा शंकर गुप्ता, नगर निगमों के कमिशनरों के इलावा विभाग के अन्य सीनियर अधिकारी उपस्थित थे।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!