Edited By Pardeep,Updated: 11 May, 2025 09:36 PM

पाकिस्तान की सीमा से सटे राजस्थान के कुछ जिलों में हालात जहां सामान्य हो रहे हैं वहीं जैसलमेर व बाड़मेर में प्रशासन ने रविवार की रात भी एहतियातन 'ब्लैकआउट' रखने की घोषणा की है।
जयपुरः पाकिस्तान की सीमा से सटे राजस्थान के कुछ जिलों में हालात जहां सामान्य हो रहे हैं वहीं जैसलमेर व बाड़मेर में प्रशासन ने रविवार की रात भी एहतियातन 'ब्लैकआउट' रखने की घोषणा की है।
जैसलमेर जिला प्रशासन की ओर से जारी सूचना में कहा गया कि, '' एहतियात के तौर पर आज रविवार 11 मई को शाम 7:30 बजे से सुबह छह बजे तक ब्लैकआउट घोषित किया जाता है। सभी अपने घरों और आसपास की लाइटों को बंद रखें।''
वहीं, बाड़मेर के जिला प्रशासन ने कहा, ''बाड़मेर जिले में वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर आज रविवार 11 मई को रात्रि आठ बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक ब्लैकआउट घोषित किया जाता है।''
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की ओर से बृहस्पतिवार व शुक्रवार रात को जैसलमेर और बाड़मेर में ड्रोन हमले किए गए थे। भारतीय सशस्त्र बलों ने इन हमलों को हवा में ही विफल कर दिया और किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। जोधपुर में प्रशासन की ओर से कहा गया है कि जोधपुर में कोई पूर्व निर्धारित 'ब्लैकआउट' नहीं होगा। हालांकि किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में बिना किसी देरी के ब्लैकआउट लागू किया जा सकता है।