Edited By Niklesh Jain,Updated: 25 Nov, 2023 09:01 PM
सैंट लुईस, यूएसए ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज चैम्पियन को चुनौती देने का हर खिलाड़ी का सपना शतरंज में फीडे कैंडिडैट में पहुँच कर ही पूरा हो सकता है । मौजूदा स्थिति में विभिन्न मापदंडो के तहत 2024 कैंडिडैट के 8 में से 6 स्थान भर चुके है
सैंट लुईस, यूएसए ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज चैम्पियन को चुनौती देने का हर खिलाड़ी का सपना शतरंज में फीडे कैंडिडैट में पहुँच कर ही पूरा हो सकता है । मौजूदा स्थिति में विभिन्न मापदंडो के तहत 2024 कैंडिडैट के 8 में से 6 स्थान भर चुके है और अब जबकि सिर्फ दो स्थान बाकी है ऐसे में बचे हुए दो स्थान के लिए सर्वोच्च फीडे रेटिंग और फीडे सर्किट पॉइंट ही पैमाना है और फिलहाल इसके लिए अंतिम एक माह बचा हुआ है और इस कारण साल के अंतिम माह के करीब होने वाले सभी सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट पर सबकी नजरे है ।
इस समय फीडे सर्किट में भारत के डी गुकेश , यूएसए के वेसली सो और नीदरलैंड के अनीश गिरि के बीच दौड़ चल रही है । इस समय सिंकिफील्ड कप में वेसली सो फिलहाल अपने लक्ष्य के अनुसार शानदार खेलते हुए चार राउंड के बाद सबसे आगे चल रहे है । पहले तीन मुक़ाबले ड्रॉ खेलने के बाद वेसली सो नें चौंथे राउंड में रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट को पराजित किया और 2.5 अंक के साथ पहले स्थान पर पहुँच गए है । अन्य खिलाड़ियों में यूएसए के फबियानों करूआना , फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा , रूस के यान नेपोमनिशि , फ्रांस के मकसीम लागरेव 2 अंको पर , यूएसए के लेवोन अरोनियन और लिनियर दोमिंगेज और नीदरलैंड के अनीश गिरि 1.5 अंको पर खेल रहे है जबकि रिचर्ड रापोर्ट 1 अंको पर है ।