BCCI की अपील के बाद इंदौर की पिच रेटिंग में किया बदलाव

Edited By Rahul Singh,Updated: 27 Mar, 2023 02:12 PM

change in pitch rating of indore after bcci appeal

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अपील के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के लिए इस्तेमाल की गई इंदौर की पिच की रेटिंग ‘खराब' से बदलकर ‘औसत से कम' कर दी है। गौरतलब है कि इंदौर टेस्ट के तीन...

दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अपील के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के लिए इस्तेमाल की गई इंदौर की पिच की रेटिंग ‘खराब' से बदलकर ‘औसत से कम' कर दी है। गौरतलब है कि इंदौर टेस्ट के तीन दिन में समाप्त होने के बाद मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने होल्कर स्टेडियम की पिच को खराब श्रेणी में रखा था। 

आईसीसी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि परिषद के क्रिकेट महाप्रबंधक वसीम खान और आईसीसी पुरुष क्रिकेट समिति के सदस्य रॉजर हार्पर के पैनल ने बीसीसीआई की अपील पर इंदौर टेस्ट की वीडियो फुटेज की समीक्षा की। पैनल का यह विचार था कि रेफरी ने आईसीसी पिच निगरानी प्रक्रिया के परिशिष्ट-ए का पालन करके निर्णय लिया, लेकिन पिच में इतना अतिरिक्त उछाल नहीं था कि उसे ‘खराब' रेटिंग दी जाए। लिहाज़ा, पैनल ने रेटिंग को खराब से बढ़ाकर ‘औसत से नीचे' की श्रेणी में रखने का निर्णय लिया। इस निर्णय के तहत होल्कर स्टेडियम को एक डिमेरिट अंक दिया जायेगा। 

स्पिनरों के लिये मददगार इंदौर पिच पर पहले दिन 14 विकेट गिरे थे जबकि पूरे मैच में 31 में से 26 विकेट स्पिनरों ने लिये। तीसरे दिन लंच से पहले समाप्त हुए टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट से जीत दर्ज करके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में जगह बनायी थी। चौथे टेस्ट के समापन के बाद भारत ने भी डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया। दोनों टीमें डब्ल्यूटीसी मेस जीतने के लिये सात जून से इंग्लैंड के ओवल मैदान पर आमने-सामने होंगी। 

Related Story

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!