विश्व चैम्पियन डी गुकेश की मैग्नस कार्लसन क्यूँ है इतनी खास !

Edited By Niklesh Jain,Updated: 03 Jun, 2025 02:54 PM

world champion d gukesh hands magnus carlsen his first classical defeat

स्टावेंगर ( निकलेश जैन ) नॉर्वे शतरंज 2025 के छठे राउंड में विश्व शतरंज को उस पल का गवाह बनने का मौका मिला, जिसका इंतज़ार लंबे समय से था। भारत के 18 वर्षीय विश्व चैम्पियन डी गुकेश ने विश्व नंबर 1 मैग्नस कार्लसन को क्लासिकल फॉर्मेट में पहली बार हराकर...

स्टावेंगर ( निकलेश जैन ) नॉर्वे शतरंज 2025 के छठे राउंड में विश्व शतरंज को उस पल का गवाह बनने का मौका मिला, जिसका इंतज़ार लंबे समय से था। भारत के 18 वर्षीय विश्व चैम्पियन डी गुकेश ने विश्व नंबर 1 मैग्नस कार्लसन को क्लासिकल फॉर्मेट में पहली बार हराकर इतिहास रच दिया।

मैच में शुरुआत से कार्लसन बेहतर स्थिति में नज़र आ रहे थे और उन्होंने अधिकांश समय दबाव बनाए रखा। लेकिन जैसे-जैसे समय कम होने लगा कार्लसन नें कई गलत चाले चली और जब खेल बेहतर से कार्लसन के लिए बराबर था उन्होने 52वीं चाल पर घोड़े की चाल से भारी भूल कर दी । गुकेश ने तुरंत सटीक चालों से जवाब देते हुए अपना हाथी को देकर कार्लसन का हाथी और घोडा दोनों मारते हुए स्थिति को अपने पक्ष में मोड़ लिया। अंततः 62 चालों के बाद कार्लसन को हार माननी पड़ी।

PunjabKesari

खेल के बाद कार्लसन गुस्से में दिखाई दिए और उन्होंने टेबल पर जोर से मुक्का मारा, जिससे मोहरे गिर गए। पर उन्होने तुरंत ही खुद पर काबू पाते हुए गुकेश को जीत की बधाई दी और अपने व्यवहार के लिए क्षमा मांगी वह बिना किसी से बात किए सीधे स्थान छोड़कर चले गए।

दूसरी ओर गुकेश ने बहुत शांत और विनम्र प्रतिक्रिया दी —

“मैंने ऐसा जीतने की उम्मीद नहीं की थी, लेकिन जब मौका मिला तो मैंने उसे अपनाया। वैसे मैंने भी अपने करियर में कई बार टेबल पर हाथ मारा है,” उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा।

यह जीत न केवल गुकेश की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि भारतीय शतरंज के लिए एक और ऐतिहासिक दिन भी बन गया है। अब टूर्नामेंट में चार राउंड बाकी हैं, और गुकेश प्रतियोगिता में शीर्ष दावेदारों में शामिल हो गए हैं।

नॉर्वे शतरंज 2025 में यह मुकाबला अब तक का सबसे रोमांचक और नाटकीय मैच बन गया है, और यह साबित करता है कि गुकेश अब विश्व मंच पर पूरी तरह स्थापित हो चुके हैं। वैसे राउंड 6 में अन्य मुकाबलों में भारत के अर्जुन एरीगैसी नें चीन के वे यी और यूएसए के फबियानों करूआना नें हमवतन हिकारु नाकामुरा को टाईब्रेक में पराजित किया , इस हाल के बाद भी कार्लसन 9.5 अंक बनाकर करूआना के साथ सबसे आगे चल रहे है जबकि गुकेश, अर्जुन और नाकामुरा 7.5 अंक बनाकर ठीक पीछे है ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!