Edited By PTI News Agency,Updated: 01 Aug, 2021 05:37 PM

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी के अडाणी ग्रुप ने अपनी एक नयी अनुषंगी का गठन किया है जो रिफाइनरियों, पेट्रोरसायन परिसरों और हाइड्रोजन संयंत्रों की स्थापना करेगी और देश के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी की कंपनी के साथ...
नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी के अडाणी ग्रुप ने अपनी एक नयी अनुषंगी का गठन किया है जो रिफाइनरियों, पेट्रोरसायन परिसरों और हाइड्रोजन संयंत्रों की स्थापना करेगी और देश के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी की कंपनी के साथ सीधी प्रतिस्पर्धा करेगी।
अडाणी एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजार को दी गयी सूचना में कहा कि उसने अडाणी पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एपीएल) का एक पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी के तौर पर गठन किया है जो रिफाइनरियों, पेट्रोकेमिकल परिसरों, स्पेशलिटी रसायन इकाइयों, हाइड्रोजन और संबंधित रासायनिक संयंत्रों एवं इस तरह की दूसरी इकाइयों की स्थापना का काम संभालेगी।
अहमदाबाद का अडाणी ग्रुप देश में एकीकृत अवसंरचना वाले सबसे बड़े व्यापार समूहों में से एक है और कई क्षेत्रों में उसकी कंपनियां काम कर रही हैं। इसकी करीब छह सूचीबद्ध इकाइयां हैं।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।