Edited By PTI News Agency, Updated: 25 Nov, 2021 12:42 AM

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) श्रम मंत्रालय ने बुधवार को आधार वर्ष 2016 के साथ मजदूरी दर सूचकांक (डब्ल्यूआरआई) की एक नई श्रृंखला जारी की। इसका संकलन और रखरखाव मंत्रालय का संबद्ध कार्यालय श्रम ब्यूरो कर रहा है।
नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) श्रम मंत्रालय ने बुधवार को आधार वर्ष 2016 के साथ मजदूरी दर सूचकांक (डब्ल्यूआरआई) की एक नई श्रृंखला जारी की। इसका संकलन और रखरखाव मंत्रालय का संबद्ध कार्यालय श्रम ब्यूरो कर रहा है।
श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आधार वर्ष 2016 के साथ डब्ल्यूआरआई की नयी श्रृंखला 1963-65 के आधार वर्ष की पुरानी श्रृंखला की जगह लेगी।
इसमें कहा गया कि सरकार समय-समय पर प्रमुख आर्थिक संकेतकों के लिए आधार वर्ष में संशोधन करती है ताकि अर्थव्यवस्था में आने वाले बदलाव को प्रतिबिंबित किया जा सके और श्रमिकों के वेतन प्रतिरूप को शामिल किया जाए।
इसीलिए अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ), राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग आदि की सिफारिशों के अनुसार, दायरा बढ़ाने और सूचकांक को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए श्रम ब्यूरो ने मजदूरी दर सूचकांक का आधार वर्ष 1963-65 से बदलकर 2016 किया है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।