Edited By PTI News Agency,Updated: 14 Feb, 2022 07:00 PM

नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बजाज समूह के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज के निधन पर दुख जताते हुए सोमवार को कहा कि बजाज ने भारतीय उद्योग जगत में एक चमक पैदा की थी और कमजोर वर्गों के प्रति वह हमदर्दी रखते थे।
नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बजाज समूह के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज के निधन पर दुख जताते हुए सोमवार को कहा कि बजाज ने भारतीय उद्योग जगत में एक चमक पैदा की थी और कमजोर वर्गों के प्रति वह हमदर्दी रखते थे।
राहुल बजाज का शनिवार को पुणे में उनके आवास पर निधन हो गया था। वह 83 वर्ष के थे।
सोनिया गांधी ने राहुल बजाज के पुत्र राजीव बजाज को पत्र लिखकर उनके एवं परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।
उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘श्री राहुल बजाज ने भारतीय उद्योग जगत में एक चमक पैदा की। बजाज का नाम ऐसी गुणवत्ता से जुड़ा है, जिस पर सच्चाई और ईमानदारी तथा भारतीय विनिर्माण क्षेत्र के दुनिया में सर्वश्रेष्ठ की श्रेणी में शामिल होने के लिए विश्वास किया जा सकता है। इन सिद्धांतों और मानकों को श्री राहुल बजाज ने कायम रखा।’’
उन्होंने कहा कि बजाज ने सामाजिक न्याय और समानता के लिए प्रयास किए तथा वह देशभक्त थे और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए उनके भीतर हमदर्दी थी।
सोनिया गांधी ने राजीव बजाज से कहा, ‘‘श्री राहुल बजाज श्री जमनालाल बजाज की ओर से स्थापित नेक परंपराओं को आगे ले गए। मुझे विश्वास है कि उन्हें आपकी उपलब्धियों को लेकर भी गर्व होगा। मुझे भरोसा है कि आप भी उनके कार्यों को पूरे समर्पण के साथ आगे लेकर जाएंगे।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।