Edited By PTI News Agency,Updated: 17 May, 2022 08:33 PM

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) दोपहिया वाहन कंपनी होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) के निदेशक (बिक्री और विपणन) यादविंदर सिंह गुलेरिया ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।
नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) दोपहिया वाहन कंपनी होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) के निदेशक (बिक्री और विपणन) यादविंदर सिंह गुलेरिया ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।
एचएमएसआई ने मंगलवार को कहा कि गुलेरिया कंपनी के साथ शुरू से ही जुड़े हुए थे और उन्होंने पिछले दो दशक के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यों में अपना योगदान दिया।
कंपनी ने बताया कि गुलेरिया को वर्ष 2020 में कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल किया गया था और वह बिक्री एवं विपणन, प्रीमियम मोटरसाइकिल व्यवसाय के नए कार्यक्षेत्र के साथ ग्राहक सेवा, लॉजिस्टिक, ब्रांड और संचार जैसे विभाग देख रहे थे।
एचएमएसआई के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अत्सुशी ओगाता ने बयान में कहा, ‘‘गुलेरिया ने कंपनी में कई महत्वपूर्ण कार्यों का नेतृत्व करते हुए हमारे व्यवसाय के विस्तार और गति में अमूल्य योगदान दिया है। इस्तीफा देने के लिए उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया। हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते है।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।