Edited By PTI News Agency,Updated: 02 Dec, 2022 10:01 AM

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) वॉल्वो समूह और आयशर मोटर्स के संयुक्त उद्यम – वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) की नवंबर में बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 4,903 इकाई रही।
नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) वॉल्वो समूह और आयशर मोटर्स के संयुक्त उद्यम – वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) की नवंबर में बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 4,903 इकाई रही।
वीईसीवी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी और कहा कि उसने एक साल पहले नवंबर महीने में 4,085 इकाइयां बेची थीं।
आलोच्य अवधि में आयशर ब्रांड के ट्रकों और बसों की घरेलू बिक्री नवंबर, 2021 के 3,184 इकाइयों के मुकाबले 40.8 प्रतिशत बढ़कर 4,483 इकाई हो गयी।
नवंबर महीने में निर्यात 69.7 प्रतिशत घटकर 237 इकाई रहा जो एक साल पहले इसी महीने में 783 इकाई था।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।