Edited By PTI News Agency,Updated: 09 Feb, 2023 10:01 AM

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) शिक्षा मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में पिछले तीन वर्ष में पीएम पोषण योजना के कोष के कथित दुरूपयोग का विशेष ऑडिट नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) से कराने को कहा है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) शिक्षा मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में पिछले तीन वर्ष में पीएम पोषण योजना के कोष के कथित दुरूपयोग का विशेष ऑडिट नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) से कराने को कहा है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर मंत्रालय जरूरी सुधारात्मक कदम उठायेगा।
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय ने पिछले तीन वित्तीय वर्ष में पीएम पोषण योजना के कोष के कथित दुरूपयोग का विशेष ऑडिट नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) से करने का आग्रह किया है।
उन्होंने बताया कि इस ऑडिट में अनुपालन, प्रदर्शन और वित्तीय लेखाजोखा पर विचार किया जायेगा।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।