Edited By PTI News Agency,Updated: 28 Mar, 2023 05:29 PM

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) सरकार का केवल सशस्त्र बलों के लिए नया चिकित्सालय स्थापित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) सरकार का केवल सशस्त्र बलों के लिए नया चिकित्सालय स्थापित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सशस्त्र बल चिकित्सकीय सेवा (एएफएमएस) सैन्य कर्मियों और उनके आश्रितों को 135 चिकित्सालयों, 96 स्टेशन चिकित्सीय देखभाल केंद्रों और 49 सिक-बे के माध्यम से इलाज की सुविधा प्रदान करती है।
भट्ट ने बताया कि अग्रिम क्षेत्रों में तैनात सशस्त्र बलों के सेवारत कर्मियों के 99 फील्ड चिकित्सालय हैं।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।